किंग चार्ल्स का राज्याभिषेक: जानिए कितना आएगा खर्चा और कौन करेगा इसका पेमेंट?

ब्रिटेन के पूर्व राजकुमार और महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के सबसे बड़े बेटे चार्ल्स तृतीय का राज्याभिषेक 6 मई को होने जा रहा है।

लंदन:  इन दिनों ब्रिटेन में किंग चार्ल्स तृतीय के राज्याभिषेक (Coronation) की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। हालांकि, यूके ने किंग चार्ल्स के राज्याभिषेक में होने वाले खर्चे में कटौती की योजना बनाई जा रही है। बता दें यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) शनिवार को किंग चार्ल्स III (King Charles III ) और क्वीन कैमिला (Queen Camilla) के राज्याभिषेक का जश्न मनाएगा। यह 70 साल मे पहला मौका होगा जब देश में राज्याभिषेक होगा।

इस मौके पर देश में तीन दिवसीय उत्सव मनाया जाएगा, जिसमें स्ट्रीट सेलेब्रेशन ( street celebrations ) और एक विशाल सार्वजनिक परेड (public parade) शामिल होगी। अधिकांश विशेषज्ञों का मानना है कि राज्याभिषेक में लगभग 50 मिलियन यूरो से 100 मिलियन यूरो (500 करोड़ से 1000 करोड़ रुपये) के बीच खर्चा आएगा।

Latest Videos

राज्याभिषेक के लिए कौन करेगा भुगतान?

बता दें कि राज्याभिषेक एक सरकारी मामला है। इसलिए इसका खर्चा सरकार द्वारा उठाया जाएगा। इसका मतलब यह है कि समारोह में होने वाले खर्चा कर दाताओ की जेब से जाएगा। किंग की निजी संपत्ति और असाधारण जीवन शैली (Life Style) ब्रिटेन को लोगों से बिल्कुल अलग है।

सोशल मीडिया पर शाही परिवार की आलोचना

इसके अलावा पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों को चालू वित्त वर्ष के लिए 4% से 5% टैक्स की वृद्धि की गई है। वहीं, फूड कोस्ट भी विशेष रूप से बढ़ रही है। ऐसे में इस तरह के भव्य कार्यक्रम के आयोजन को लेकर लोग सोशल मीडिया पर शाही परिवार की आलोचना कर रहे हैं। किंग की ताजपोशी के दौरान ब्रिटिश राजशाही द्वारा जमा किए गए खजाने को प्रदर्शित किया जाएगा। इस दौरान सोने की गाड़ियां, कीमती हीरे और कस्टम-निर्मित डिजाइनर पोशाकों की नुमाइश होगी।

राज्याभिषेक में शामिल होंगे 2000 लोग

बता दें कि 1953 में स्वर्गीय महारानी एलिजाबेथ (late Queen Elizabeth) के राज्याभिषेक में 1.5 मिलियन यूरो खर्च हुए थे। गौरतलब है कि चार्ल्स के राज्याभिषेक में ज्यादातर खर्चा सुरक्षा में खर्च होगा। वहीं, चार्ल्स का राज्याभिषेक उनकी मां की तुलना में छोटा होगा और इस दौरान करीब दो हजार मेहमान होंगे, जो क्वीन एलिजाबेथ के राज्याभिषेक की संख्या का एक चौथाई हिस्सा है।

यह भी पढ़ें- ब्रिटेन की दुकानों से हटाए जा रहे हैं कैडबरी के प्रोडक्ट, जानिए क्या है मामला?

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन