पीएम मोदी ने कुवैत में भारतीय कामगारों से की मुलाकात, जानें पूर्व का इतिहास

Published : Dec 21, 2024, 11:21 PM IST
PM visited the Gulf Spic Labour Camp

सार

प्रधानमंत्री मोदी कुवैत दौरे पर भारतीय कामगारों से मिले और उनके कल्याण पर चर्चा की। यह उनकी विदेश यात्राओं में भारतीय समुदाय से जुड़ने की परंपरा का हिस्सा है।

PM Modi in Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिनी कुवैत दौरे पर गल्फ पहुंचे। गल्फ देश की यात्रा के पहले दिन पीएम मोदी ने गल्फ स्पिक लेबर कैंप का भी दौरा किया। इस कैंप में रहने वाले 90 प्रतिशत भारतीय ही हैं। कुवैत में सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय भारतीय हैं। यहां इनकी संख्या करीब 1 मिलियन है जो कुवैत के विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद हैं। कुवैत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने वहां रहने वाले भारतीयों को भी संबोधित किया। पीएम मोदी ने कुवैत में ही नहीं हर जगह जहां भारतीय कामगार रहते हैं, वहां उनसे मुलाकात की है।

पीएम अपनी विदेश यात्रा में भारतीय कामगारों से करते हैं मुलाकात

कुवैत ही नहीं पूर्व की भी पीएम मोदी की विदेश यात्राओं में भारतीयों से मिलने और उनसे मुलाकात की लंबी फेहरिश्त है। 2016 में प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी अरब के रियाद में एलएंडटी कामगारों के आवासीय परिसर का दौरा किया। उन्होंने रियाद में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के ऑल वूमेन आईटी और आईटीईएस सेंटर का भी दौरा किया। 2016 में ही पीएम मोदी ने अपने कतर दौरा में दोहा में रहने वाले कामगारों के कैंप का दौरा किया था।

2015 में प्रधानमंत्री मोदी ने अबू धाबी में लेबर कैंप का दौरा किया था। यहां भी प्रवासी भारतीयों से मुलाकात की थी। उन्होंने भारतीय कामगारों से उनके शिविरों में बातचीत की और उनकी समस्याओं के बारे में जाना तथा इस बारे में चर्चा की कि भारत सरकार किस तरह उनकी मदद कर सकती है।

भारतीय डोमेस्टिक लेबर्स के लिए दोनों देशों ने 2021 में एमओयू किया था साइन

भारत और कुवैत ने 2021 में एक एमओयू साइन किया था। यह एमओयू, कुवैत में भारतीय घरेलू लेबर्स के कल्याण और अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए था। इस समझौते ने लेबर और नियोक्ताओं के बीच एक निष्पक्ष और संतुलित सिस्टम विकसित किया जिससे भारतीय श्रमिकों के अधिकारों की सुरक्षा और स्थानीय कानूनों के अनुपालन ध्यान दिया गया।

यह भी पढ़ें:

10 Pics: हाथ मिलाया-शाबाशी दी, कुवैत में PM मोदी ने इंडियन वर्कर्स का बढ़ाया जोश

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

तालिबान की क्रूर सज़ा: 80,000 की भीड़ के सामने 13 साल के लड़के को मिली सजा-ए-मौत, लेकिन क्यों?
US-India ट्रेड में भूचाल? भारत पर नए ट्रैफिक की तैयारी में डोनाल्ड ट्रंप-आखिर क्यों?