दुनिया के इस इंसान ने ढूंढ निकाला मिनटों में करोड़ों रुपये कमाने का प्लान, जानकर आपको भी लगेगा शॉक

अमेरिका के ऑरलैंडो में रहने वाले फ्रांसिस्को रिवेरा ने एक ऐसा तरीके ढूंढ निकाला है, जिसकी मदद से हर रोज मात्र 20 मिनट काम करके सलाना 3.8 करोड़ रुपये कमाते है।

ऑनलाइन बिजनेस। आज के वक्त हर इंसान ये चाहता है कि उसकी जिंदगी बेहद आराम से गुजरे। इसके लिए लोग कड़ी मेहनत करके पैसे भी कमाते हैं, जिसे उनकी जिंदगी आरामदायक गुजरे। हालांकि, इसी बीच अमेरिका के ऑरलैंडो में रहने वाले फ्रांसिस्को रिवेरा ने एक ऐसा तरीके ढूंढ निकाला है, जिसकी मदद से हर रोज मात्र 20 मिनट काम करके सलाना 3.8 करोड़ रुपये कमाते है। जी हां, सुनकर आपको भी शॉक लगा होगा, लेकिन ये बिलकुल सच है। ऑरलैंडो निवासी फ्रांसिस्को रिवेरा कहते हैं कि - वो प्रिंट-ऑन-डिमांड (POD) बिजनेस मॉडल की मदद से Etsy पर एक जैविक मोमबत्तियों की  दुकान खोली है।

CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक वो फरवरी 2023 में रिवेरा एक ऑनलाइन ट्यूटर के रूप में काम करते थे। हालांकि, बाद में डिमांड घटने की वजह से उन्होंने दूसरे तरीके से काम करने का तरीका ढूंढने की कोशिश की। इसी बीच उन्होंने यूट्यूब के मदद से प्रिंट-ऑन-डिमांड (POD) के बारे में जाना। इसकी मदद से उन्होंने डिजाइन बनाने शुरू किए और उसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लिस्ट करना शुरू कर दिया। इस तरह से उन्होंने डिजाइन के लिए Canva और POD सेवाओं के लिए Printify का इस्तेमाल करते हुए एक जोरदार ऑनलाइन बिजनेस स्टार्ट कर दिया। उन्होंने बताया कि उनका काम इतना आसान है कि वो कभी-कभी दिन भर में मात्र 20 मिनट ही काम करते हैं और ज्यादा से ज्यादा 2 घंटे।

Latest Videos

रिवेरा की Etsy दुकान की पिछले साल की कमाई

रिवेरा की Etsy दुकान ने पिछले साल लगभग $462,000 (लगभग ₹ 3.8 करोड़) की बिक्री की। इससे जुड़ी जानकारी शेयर करते हुए उन्होंने खुलासा किया की हर एक प्रोडक्ट को बेचने पर उन्हें 30 से 50 फीसदी का फायदा होता है। इसके अलावा वो बाकी का पैसा मार्केटिंग और Printify की सेवाओं पर खर्च करते हैं। वो हर दिन मोमबत्ती बनाने के लिए तरह-तरह के डिजाइनों को सेलेक्ट करते हैं। इसके अलावा वो अपना बाकी का समय संगीत करियर पर केंद्रित करते हैं। रिवेरा ने सीएनबीसी मेक इट को बताया, "मैं पहले से कहीं अधिक कमा रहा हूं, पहले से कम कर रहा हूं।"

ये भी पढ़ें: आखिर किस मुद्दे को लेकर एलन मस्क पाकिस्तान से करेंगे बात? जानें पूरी बात

Share this article
click me!

Latest Videos

बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi