आखिर किस मुद्दे को लेकर एलन मस्क पाकिस्तान से करेंगे बात? जानें पूरी बात

एक्स ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि वो पाकिस्तानी सरकार के साथ उसकी चिंताओं को समझने के लिए काम करेगा।

sourav kumar | Published : Apr 18, 2024 8:00 AM IST

पाकिस्तान एक्स। पाकिस्तान में बीते 2 महीनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अस्थायी रूप से बंद है। इस बात की घोषणा कल बुधवार (17 अप्रैल) को देश के आंतरिक मंत्रालय ने किया था। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि सुरक्षा कारणों से एक्स को ब्लॉक किया गया था। हालांकि, अब इस मामले में खुद एलन मस्क को आना पड़ रहा है। उनकी कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि वो पाकिस्तानी सरकार के साथ उसकी चिंताओं को समझने के लिए काम करेगा। बता दें कि एक्स की ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स टीम ने साइट बाधित होने के बाद अपनी पहली बार कमेंट किया।

पाकिस्तान में बीते फरवरी में आम चुनाव के नतीजे घोषित किए गए थे। इसके बाद वहां जेल में बंद पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान की पार्टी ने एक सरकारी अधिकारी द्वारा फरवरी के चुनाव में वोट में हेरफेर की बात को माना था। इसके बाद विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था। इसको देखते हुए पाकिस्तानी सरकार ने एक्स को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया था।

सिंध हाई कोर्ट में एक्स को बंद करने पर सुनवाई

पाकिस्तानी आंतरिक मंत्रालय के एक्स से संबंधित बयान दिए जाने के बाद प्रतिबंध की कई चुनौतियों में से एक पर सुनवाई चल रही है। उसी दिन सिंध हाई कोर्ट ने सरकार को एक सप्ताह के भीतर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स तक पहुंच बहाल करने का आदेश दिया था।प्रतिबंध को चुनौती देने वाले वकील मोइज़ जाफ़री ने AFP को बताया, “सिंध हाई कोर्ट ने सरकार को पत्र वापस लेने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है, अन्यथा अगली तारीख पर वे उचित आदेश पारित करेंगे।”

ये भी पढ़ें: Watch Video: बुजुर्ग की लाश लेकर लोन लेने बैंक पहुंची महिला, सिर्फ एक गलती ने कराए जेल के दर्शन

Share this article
click me!