चोरी के डेबिट कार्ड से खरीदी लॉटरी, लेकिन फिर कुछ हुआ ऐसा की डूब गए पैसे, जानें पूरी बात

Published : Apr 18, 2024, 11:50 AM ISTUpdated : Apr 18, 2024, 12:30 PM IST
UK Lottery

सार

यूके एक अजीबो-गरीब खबर सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने लॉटरी में बंपर प्राइज जीता है, जो 4 मिलियन पाउंड का है। अगर भारतीय रुपये में इसकी तुलना की जाए तो ये रकम 41 करोड़ 66 लाख रुपये होती है।

यूके लॉटरी। यूके एक अजीबो-गरीब खबर सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने लॉटरी में बंपर प्राइज जीता है, जो 4 मिलियन पाउंड का है। अगर भारतीय रुपये में इसकी तुलना की जाए तो ये रकम 41 करोड़ 66 लाख रुपये होती है। इतनी भारी-भरकम इनामी राशि जीतने के बाद भी एक ऐसी परेशानी सामने आ खड़ी हुई है कि लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है। बता दें कि एक व्यक्ति जिसका डेबिट कार्ड चोरी हो गया था, उसके कार्ड का इस्तेमाल लॉटरी टिकट खरीदने के लिए किया गया। पीड़ित  29 वर्षीय जोशुआ एडिमन के कार्ड का इस्तेमाल 2019 में रेड स्क्रैच कार्ड खरीदने के लिए किया गया था, लेकिन उन्हें इसके बारे में पिछले सप्ताह ही पता चला।

मार्क गुडराम और जॉन-रॉस वॉटसन नाम के दो चोरो ने जोशुआ एडिमन के कार्ड का इस्तेमाल कर  लॉटरी टिकट खरीदा और 41 करोड़ 66 लाख की इनामी राशि जीतने में कामयाब हुए। लंदन में जब इस बात का पता चला की उन्होंने जो लॉटरी खरीदी थी वो जीत गए है तो वे लोग खुशी से पागल हो गए। वो दुकान के बाहर ही नाचने लगे और बाहर जाने के बाद शैपन की बोतल खरीदकर जश्न मनाने लगे।

यूके के चोरों पर 178 आपराधिक मामले दर्ज है

टिकट खरीदने वाले चोरों की चोरी उस समय पकड़ी गई, जब उन्होंने बताया कि उनके पास डेबिट कार्ड से जुड़ा कोई बैंक अकाउंट नहीं है। इसके बाद लॉटरी कंपनी को दोनों पर शक हुआ और उन्होंने ईनामी राशि देने से मना कर दिया। हालांकि, इसके बाद चोरों ने इस मामले को कोर्ट में लेकर गए और कहा कि किसी को क्या फर्क पड़ता है कि कार्ड किसका है। ये कार्ड में मेरे ऐसे दोस्त का है, जिसने मुझे ये कार्ड इस्तेमाल करने दिया  था। बता दें कि लॉटरी की टिकट खरीदने वाले दोनों चोरों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है। उनके ऊपर कुल मिलाकर 178 अपराधिक मामले दर्ज है, जिनमे से 94 बार उन्हें दोषी ठहराया जा चुका है।

ये भी पढ़ें: इजरायल पर हमला करना ईरान को पड़ा भारी, US के बाद EU इस्लामिक देश पर इन चीजों पर लगाएगा बैन

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Japan Earthquake: 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट, 10 फीट ऊंची लहरें उठने की आशंका
पाकिस्तानी संसद में गधे के घुसने का वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच