
Ian Bremmer: अमेरिकी राजनीति शास्त्रि इयान ब्रेमर ने कहा है कि ट्रंप और मोदी के बीच अमेरिका में हुई मुलाकात सबसे कामयाब द्विपक्षीय वार्ताओं में से एक थी। भारतीय समाचार चैनल इंडिया टुडे से बात करते हुए इयान ब्रेमर ने कहा है कि ट्रंप-मोदी की मुलाकात दुनिया के वैश्विक नेताओं के बीच सबसे कामयाब वार्ताओं में से एक है।
ब्रेमर ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने जितने भी वैश्विक नेताओं से मुलाकात की है, उनमें मोदी के साथ मुलाकात सबसे कामयाब रही। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति चीन के साथ कारोबार में गतिरोध पैदा करने का इरादा रखते हैं और इससे आने वाले समय में चीन के साथ अमेरिका के रिश्ते खराब होंगे। इयान ब्रेमर ने जोर देकर कहा कि इसी वजह से ट्रंप और मोदी की मुलाकात बेहद महत्वपूर्ण थी।
यह भी पढ़ें: "समझौता करो या हम..." ओवल ऑफिस में ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस
ब्रेमर ने कहा कि ट्रंप चीन को रोकना चाहते हैं और इस वजह से भारत अमेरिका का एक अहम सहयोगी देश बन जाता है। उन्होंने ये भी कहा कि ट्रंप भारत को अमेरिकी सैन्य तकनीक और सामान बेचना चाहते हैं और अमेरिकी और भारतीय टेक कंपनियों के बीच संबंधों को मजबूत करना चाहते हैं। ब्रेमर ने कहा- ट्रंप प्रशासन भारत के साथ मजबूत रक्षा रिश्ते रखना चाहता है। अमेरिका भारत को अधिक सैन्य उपकरण और तकनीक बेचना चाहता है। जब ब्रेमर से अप्रवासी भारतीयों पर सख्ती के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ट्रंप इस मामले में किसी भी देश के साथ नरमी नहीं बरत रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।