हमास के आतंकी ने सुनाई खौफनाक कहानी, बच्चे के रोने की आवाज सुन की फायरिंग, देखें वीडियो

Published : Nov 02, 2023, 09:13 AM ISTUpdated : Nov 02, 2023, 09:21 AM IST
Hamas Terrorist

सार

IDF (Israel Defense Forces) ने हमास के एक आतंकी का वीडियो जारी किया है। इसमें वह कह रहा है कि उसे जितना अधिक हो सके लोगों को मारने के लिए कहा गया था।

तेल अवीव। हमास के आतंकियों ने सात अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था। इस दौरान बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग किसी को आतंकियों ने नहीं बख्शा। इजरायल के कब्जे में आए हमास के एक आतंकी ने पूछताछ के दौरान खौफनाक कहानी सुनाई है। IDF (Israel Defense Forces) ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

इस आतंकी का नाम उमर अबू राशा है। इजरायली खुफिया एजेंसी शिन बेट के अधिकारियों द्वारा की गई पूछताछ के दौरान उसने कहा कि हमें लोगों को मारने के लिए कहा गया था। अबू राशा कहता है, "मिशन तो बस हत्या करना था। हमें कहा गया था कि जो भी मिले उसे मार डालना है। अगवा नहीं करना है।"

 

 

अबू राशा ने कहा कि उसे बताया गया था कि मारते वक्त यह नहीं देखना है कि सामने पुरुष या महिला है। उसने कफर अजा में अंधाधुंध हत्याएं की थी। राशा ने यह भी कहा कि उसने हमले के दौरान कई लोगों को मार डाला, जिनमें बच्चे भी शामिल थे। गिरफ्तार आतंकी ने यह भी कहा कि अगर उसके पिता को पता होता कि उसने लोगों की हत्या की है तो वह उसे गोली मार देते।

यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: अपनों का ही खून बहा रहा हमास, IDF ने शेयर किया यह शॉकिंग वीडियो

IDF द्वारा जारी वीडियो में अबू राशा कहता है, “हम एक घर में खिड़की के रास्ते घुसे थे। हमने घर की तलाशी ली। शुरुआत में हमें कोई आवाज नहीं सुनाई दी। हमने खजूर खाए और पानी पिया। इसके बाद हमने एक बच्चे के रोने की आवाज सुनी। आवाज सेफ हाउस से आ रही थी। मैंने और मेरे साथी ने सेफ हाउस पर गोली चलानी शुरू कर दी। हमने तब तक गोली चलाई जब तक आवाज आनी बंद नहीं हो गई।”

यह भी पढ़ें- इजरायली वायुसेना के एयर स्ट्राइक में मारा गया हमास कमांडर इब्राहिम बियारी, बढ़ता जा रहा गाजा में जमीनी हमला

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

भिखारी पाकिस्तान की एयरलाइंस को क्यों खरीदना चहती है Asim Munir की सेना?
भारतीय टेक कर्मचारियों के लिए डोनाल्ड ट्रंप का सबसे SHOCKING डिसीजन, होगा बड़ा नुकसान!