सार

इजरायली वायुसेना के एयर स्ट्राइक में हमास कमांडर इब्राहिम बियारी मारा गया है। गाजा के पश्चिमी जबालिया में हमास के सैन्य गढ़ की कमान आईडीएफ के पास आ गई है।

तेल अवीव। फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास और इजरायल के बीच चल रही लड़ाई का आज 25वां दिन है। गाजा में इजरायली सेना का जमीनी हमला बढ़ता जा रहा है। इस बीच इजरायली वायु सेना ने हवाई हमला कर हमास के कमांडर इब्राहिम बियारी को मार गिराया है।

आईडीएफ (Israel Defense Forces) ने बताया है कि उसने गाजा में हमला कर हमास की कमान और नियंत्रण को नुकसान पहुंचाया है। बड़ी संख्या में आतंकवादियों को मार गिराया गया है। लड़ाकू विमानों ने हमला कर हमास की सेंट्रल जबालिया बटालियन के कमांडर इब्राहिम बियारी को मार गिराया है। बियारी 7 अक्टूबर को हुए आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार नेताओं में से एक था। हवाई हमले में हमास के अंडरग्राउंड इन्फ्रास्ट्रक्चर ध्वस्त हो गया। आईडीएफ ने उत्तरी गाजा के लोगों से अपनी सुरक्षा के लिए दक्षिण की ओर जाने का आह्वान दोहराया है।

 

 

गाजा के पश्चिमी जबालिया में हमास के सैन्य गढ़ की कमान आईडीएफ के पास

इजरायली सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि गिवाती ब्रिगेड की कमान के तहत आईडीएफ बलों ने मंगलवार को उत्तरी गाजा पट्टी के पश्चिमी जबालिया में हमास के सैन्य गढ़ पर नियंत्रण कर लिया। इजरायली सेना ने लगभग 50 आतंकवादियों को मार गिराया।

यमन से इजरायल की ओर दागे गए मिसाइल

यमन से इजरायल को निशाना बनाने के लिए मिसाइल दागे गए। इन्हें हवा में ही नष्ट कर दिया गया है। इजरायली सेना ने बताया है कि मंगलवार रात इलियट के पास लाल सागर के ऊपर एक हवाई खतरे को रोका गया। शहर में कोई अलर्ट सक्रिय नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: बंधक मामला जस का तस, इजराइल नहीं करेगा सीजफायर-पढ़ें 10 प्वाइंट

हौथी विद्रोहियों ने दी है हमले की धमकी

यमन के हौथी विद्रोहियों ने इजरायल पर हमले की धमकी दी है। इन्हें ईरान का समर्थन मिल रहा है। मंगलवार दोपहर को हौथी की सैन्य शाखा के प्रवक्ता याह्या साड़ी ने कहा था कि हौथिस ने मंगलवार सुबह "इजरायली दुश्मन के विभिन्न ठिकानों पर मिसाइलों का एक बड़ा बैच और बड़ी संख्या में ड्रोन" दागे थे।

यह भी पढ़ें- अल्लाहु अकबर चिल्लाते हुए खुद को उड़ाने की धमकी दे रही थी बुर्का पहने महिला, पुलिस ने मारी गोली