पाकिस्तान आर्थिक रूप से बुरी तरह से बर्बाद हो चुका है। यहां मुद्रास्फीति की दर सबसे हाई है और विदेशी मुद्रा भंडार (forex currency) खाली होने की कगार पर पहुंच चुका है। इस महीने की शुरुआत में न्यूयॉर्क स्थित रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल ने पाकिस्तान की रेटिंग को स्टेबल से नेगेटिव कर दिया था।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के पीएम शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (Tehreek-E-Insaaf) पर आईएमएफ बेलआउट (IMF bailout package) पैकेज में रोड़ा अटकाने का आरोप लगाया है। शहबाज शरीफ ने आरोप लगाया कि तहरीक-ए-इंसाफ ने आईएमएफ बोर्ड मीटिंग के पहले समझौता तोड़ने की कोशिश की है ताकि पाकिस्तान को आर्थिक सहायता न मिल सके जोकि देश को इकोनॉमिक क्राइसिस से निकालने के लिए अत्यावश्यक है। शरीफ ने कहा कि इमरान खान आत्मकेंद्रित राजनीति कर रहे हैं।
सोमवार को है आईएमएफ बोर्ड मीटिंग
आईएमएफ के एक्जीक्यूटिव बोर्ड की मीटिंग सोमवार को है। इस मीटिंग में यह तय किया जाएगा कि पाकिस्तान को 1.18 बिलियन यूएस डॉलर का लोन देना है या नहीं। दरअसल, पाकिस्तान आर्थिक रूप से बुरी तरह से बर्बाद हो चुका है। यहां मुद्रास्फीति की दर सबसे हाई है और विदेशी मुद्रा भंडार (forex currency) खाली होने की कगार पर पहुंच चुका है। इस महीने की शुरुआत में न्यूयॉर्क स्थित रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल ने पाकिस्तान की रेटिंग को स्टेबल से नेगेटिव कर दिया था। यह लगातार बदहाल होती अर्थव्यवस्था और लंबे समय तक ऐसी स्थिति बने रहने का इंडिकेटर है।
आईएमएफ देगा कुल सात बिलियन यूएस डॉलर का लोन
आईएमएफ ने पाकिस्तान को आर्थिक बदहाली से निकालने के लिए सात बिलियन यूएस डॉलर का बेलआउट पैकेज देने का ऐलान किया है। यह घोषणा बीते 13 जुलाई को हुई थी। हालांकि, इस प्रक्रिया में कुछ समय लग सकता है। पाकिस्तान को आईएमएफ के कहे अनुसार कुछ नियमों में बदलाव करना होगा साथ ही कई जनकल्याणकारी कार्यक्रमों में कुछ संशोधन भी करने होंगे।
उधर, सऊदी अरब ने भी पाकिस्तान की मदद के लिए एक बिलियन डॉलर के निवेश की सहमति जताई है। गल्फ किंगडम (Gulf Kingdom) के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान ने एक फोन कॉल के दौरान अपने पाकिस्तानी समकक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी को पाकिस्तान में निवेश संबंधित जानकारी दी थी।
यह भी पढ़ें:
कांग्रेस के अगले अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम घोषित, जानिए कब होगी वोटिंग