पाकिस्तान को IMF बेलआउट पैकेज देगा या नहीं ?फैसला कल, शहबाज शरीफ ने लोन में बाधा के लिए इमरान को दोषी बताया

पाकिस्तान आर्थिक रूप से बुरी तरह से बर्बाद हो चुका है। यहां मुद्रास्फीति की दर सबसे हाई है और विदेशी मुद्रा भंडार (forex currency) खाली होने की कगार पर पहुंच चुका है। इस महीने की शुरुआत में न्यूयॉर्क स्थित रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल ने पाकिस्तान की रेटिंग को स्टेबल से नेगेटिव कर दिया था। 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के पीएम शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (Tehreek-E-Insaaf) पर आईएमएफ बेलआउट (IMF bailout package) पैकेज में रोड़ा अटकाने का आरोप लगाया है। शहबाज शरीफ ने आरोप लगाया कि तहरीक-ए-इंसाफ ने आईएमएफ बोर्ड मीटिंग के पहले समझौता तोड़ने की कोशिश की है ताकि पाकिस्तान को आर्थिक सहायता न मिल सके जोकि देश को इकोनॉमिक क्राइसिस से निकालने के लिए अत्यावश्यक है। शरीफ ने कहा कि इमरान खान आत्मकेंद्रित राजनीति कर रहे हैं। 

सोमवार को है आईएमएफ बोर्ड मीटिंग

Latest Videos

आईएमएफ के एक्जीक्यूटिव बोर्ड की मीटिंग सोमवार को है। इस मीटिंग में यह तय किया जाएगा कि पाकिस्तान को 1.18 बिलियन यूएस डॉलर का लोन देना है या नहीं। दरअसल, पाकिस्तान आर्थिक रूप से बुरी तरह से बर्बाद हो चुका है। यहां मुद्रास्फीति की दर सबसे हाई है और विदेशी मुद्रा भंडार (forex currency) खाली होने की कगार पर पहुंच चुका है। इस महीने की शुरुआत में न्यूयॉर्क स्थित रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल ने पाकिस्तान की रेटिंग को स्टेबल से नेगेटिव कर दिया था। यह लगातार बदहाल होती अर्थव्यवस्था और लंबे समय तक ऐसी स्थिति बने रहने का इंडिकेटर है।

आईएमएफ देगा कुल सात बिलियन यूएस डॉलर का लोन

आईएमएफ ने पाकिस्तान को आर्थिक बदहाली से निकालने के लिए सात बिलियन यूएस डॉलर का बेलआउट पैकेज देने का ऐलान किया है। यह घोषणा बीते 13 जुलाई को हुई थी। हालांकि, इस प्रक्रिया में कुछ समय लग सकता है। पाकिस्तान को आईएमएफ के कहे अनुसार कुछ नियमों में बदलाव करना होगा साथ ही कई जनकल्याणकारी कार्यक्रमों में कुछ संशोधन भी करने होंगे।
उधर, सऊदी अरब ने भी पाकिस्तान की मदद के लिए एक बिलियन डॉलर के निवेश की सहमति जताई है। गल्फ किंगडम (Gulf Kingdom) के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान ने एक फोन कॉल के दौरान अपने पाकिस्तानी समकक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी को पाकिस्तान में निवेश संबंधित जानकारी दी थी। 

यह भी पढ़ें:

कांग्रेस के अगले अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम घोषित, जानिए कब होगी वोटिंग

राहुल गांधी का कटाक्ष-राष्ट्र के लिए खादी लेकिन राष्ट्रीय ध्वज के लिए चीनी पॉलिएस्टर, कथनी-करनी अलग-अलग

भारत सरकार ने ट्वीटर में एजेंट नियुक्त करने के लिए नहीं किया अप्रोच, संसदीय पैनल से आरोपों को किया खारिज

किसी एक फैसले से ज्यूडशरी को परिभाषित करना ठीक नहीं, कई मौकों पर न्यायपालिका खरी नहीं उतरी: एनवी रमना

वंदे भारत एक्सप्रेस और Train 18 ने देश की सबसे तेज स्पीड वाली शताब्दी एक्सप्रेस का रिकार्ड तोड़ा, देखिए वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts