Imran Khan Arrest: इमरान खान की गिरफ्तारी से जल रही आवाम, 10 पॉइंट में समझें पाकिस्तान में अब-तक क्या हुआ?

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई को लेकर देश भर विरोध प्रदर्शन जारी हैं। पार्टी समर्थक पूर्व प्रधानमंत्री की रिहाई की मांग कर रहे हैं।

Danish Musheer | Published : May 10, 2023 4:47 AM IST / Updated: May 10 2023, 10:19 AM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की रिहाई को लेकर देश भर विरोध प्रदर्शन जारी हैं। कई शहरों में देर रात तक पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf) के कार्यकर्ता प्रदर्शन करते नजर आए। इस बीच प्रदर्शनकारीलाहौर में सेना के कोर कमांडर के घर में घुस गए। इतना ही PTI समर्थकों ने कई जगहों पर गाड़ियों में तोड़-फोड़ की। इस बीच देर रात एक फैसले में इस्लामाबाद हाई कोर्ट (Islamabad High Court) ने इमरान खान की गिरफ्तारी को सही करार दिया है।

बता दें कि इमरान खान को अल क़ादिर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि जब इमरान खान प्रधानमंत्री थे, तब यूनिवर्सिटी के लिए गैरकानूनी तौर से अरबों की जमीन हासिल की थी। इसके अलावा उन्होंने ट्रस्ट के जरिए ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (Britain's National Crime Agency) द्वारा सरकार को भेजे गए 190 मिलियन पाउंड (पाकिस्तान के 50 बिलियन रुपये ) को एडजस्ट किया था। चलिए अब आपको 10 पॉइंट्स में बताते हैं कि इस मामले में अब तक क्या-क्या हुआ?

1- इमरान खान मंगलवार को सुनवाई के लिए इस्लामाबाद हाई कोर्ट पहुंचे थे। सुनवाई के बाद ही उन्हें कोर्ट के बाहर हिरासत में ले लिया गया। खान के वकील अली गोहर ने मीडिया को बताया कि रेंजर्स ने गिरफ्तारी के वक्त इमरान खान को टॉर्चर किया। उन्होंने दावा किया कि उनके सिर में चोट लगी और पैर भी चोटिल हो गया।

2- इसके बाद PTI ने इस मामले को इस्लामाबाद हाई कोर्ट में उठाया और पूर्व पीएम को रिहा करने की मांग की। चीफ जस्टिस ने इस मामले में दोपहर में ही अधिकारियों को कोर्ट में तलब किया। हालांकि, कोर्ट ने अपने फैसले में इमरान खान को कोई राहत नहीं दी और उनकी गिरफ्तारी को लीगल करार दिया।

3-PTI उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद शांतिपूर्ण विरोध के लिए कार्यकर्ताओं को बुलाया। कुरैशी ने कहा कि शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन को रैलियों में बदलना होगा।

4- PTI की अपील के बाद पार्टी के समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने देश के अलग-अलग हिस्सों में आगजनी, रोड जाम, नारेबाजी और तोड़-फोड़ की। इस दौरान सेना मुख्यालय और कोर कमांडर के आवास पर प्रदर्शनकारियों का जमावड़ा लग गया।

5- इमरान खान के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान पेशावर स्थित एक रेडियो स्टेशन की इमारत में आग लगा दी। इसके अलावा पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस पर रखे एक डमी एयरक्राफ्ट को भी जला दिया गया।

6- पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के आदेश पर मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई हैं। इसके अलावा देशभर के सभी स्कूल और कॉलेजों को अगले आदेश तक बंद कर दिया है।

7- देशभर में अब तक हुई हिंसा में लगभग 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई समर्थक घायल हो गए हैं। इसके अलावा 5 पुलिस अधिकारियों के घायल होने की भी सूचना मिली है। पुलिस ने 43 प्रदर्शनकारियों को भी गिरफ्तार किया है।

8- खान की गिरफ्तारी के बाद सेना ने आपातकाल मीटिंग बुलाई थी, जिसमें आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर के अलावा डीजी ISI नसीम अंजुम और DGMO समेत कई बड़े अधिकारी भी शामिल हुए। सूत्रों के मुताबिक बैठक में मार्शल लॉ लगाने की भी बात की गई।

9- गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने मीडिया को बताया कि इमरान और बुशरा बीबी को पिछले साल मई से ही नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) की तरफ से बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किए जा रहे थे, लेकिन इमरान जांच में शामिल नहीं हो रहे थे।

10-पीटीआई के उपाध्यक्ष फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) ने बुधवार को कहा कि पार्टी इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ( Islamabad High Court) द्वारा पार्टी अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी को बरकरार रखने को चुनौती देने के लिए आज सुबह सुप्रीन कोर्ट (Supreme Court) जाएगी।

यह भी पढ़ें- Imran Khan Arrest: PTI ने पार्टी कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद में जुटने का दिया आदेश, हाई कोर्ट के फैसले को देगी चुनौती

Share this article
click me!