सार
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को बुधवार को इस्लामाबाद न्यायिक परिसर में इकट्ठा होने का निर्देश दिया है।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की रिहाई को लेकर देश भर विरोध प्रदर्शनों जारी हैं। इस बीच पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf) ने पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को बुधवार को इस्लामाबाद न्यायिक परिसर (Islamabad Judicial Complex) में इकट्ठा होने का निर्देश दिया।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, " तहरीक-ए-इंसाफ के वरिष्ठ नेतृत्व और इस्लामाबाद के कार्यकर्ता और समर्थक सुबह 8 बजे इस्लामाबाद ज्यूडिशियल कॉम्पलेक्स पहुंचेंगे।" इसके अलावा कार्यकर्ता इमरान खान की रिहाई तक देश भर में चल रहे धरने और विरोध अपने-अपने स्थानों पर जारी रहेंगे।
हाई कोर्ट के फैसले की चुनौती देगी पीटीआई
इस बीच पीटीआई के उपाध्यक्ष फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) ने बुधवार को कहा कि पार्टी इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ( Islamabad High Court) द्वारा पार्टी अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी को बरकरार रखने को चुनौती देने के लिए आज सुबह सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) जाएगी।
उन्होंने ट्वीट किया, 'हैरानी की बात है कि इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी को कानूनी करार दिया है। गिरफ्तारी से पहले जमानत पर फैसला दिए बिना इमरान खान की गिरफ्तारी अवैध है। इस फैसले को आज सुबह सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी। '
अल-कादिर ट्रस्ट मामले हुई इमरान की गिरफ्तारी
बता दें कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख को मंगलवार को इस्लामाबाद कोर्ट के बाहर गिरफ्तार किया गया था। उन्हें अल-कादिर ट्रस्ट मामले में नेशनल अकाउंटेबलिटी ब्यूरो ( National Accountability Bureau) द्वारा जारी वारंट पर पाकिस्तनी रेंजर्स ने गिरफ्तार किया था।
NAB ने इमरान खान, बुशरा बीबी और अन्य के खिलाफ अल कादिर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट (Al Qadir University Trust) के नाम पर कथित तौर पर सैकड़ों कनाल जमीन हासिल करने के आरोप में जांच शुरू की थी, जिससे कथित तौर पर राष्ट्रीय राजकोष को 190 मिलियन पाउंड का नुकसान हुआ था।।
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद विरोध प्रदर्शन
गौरतलब है कि इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामाबाद, रावलपिंडी, लाहौर, कराची, गुजरांवाला, फैसलाबाद, मुल्तान, पेशावर और मर्दन सहित देश भर के शहरों में पीटीआई कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।