सार
इमरान खान की गिरफ्तारी (Imran Khan Arrest) के बाद पाकिस्तान में उपद्रव मचा हुआ है। इसे देखते हुए अमेरिका, यूके और कनाडा ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी (Imran Khan Arrest) के बाद पूरे देश में उपद्रव जैसी स्थिति है। इसके चलते अमेरिका, यूके और कनाडा ने पाकिस्तान में मौजूद अपने नागरिकों और वहां की यात्रा करने वालों के लिए चेतावनी जारी की है। इसमें कहा गया है कि सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें और भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचें।
PTI (Pakistan Tehreek-e-Insaf) के चेयरमैन इमरान खान को मंगलवार को NAB (National Accountability Bureau) ने अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार केस में गिरफ्तार किया था। इसके बाद से PTI के कार्यकर्ता पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वे इमरान की रिहाई की मांग कर रहे हैं। पाकिस्तान में मचे उपद्रव को देखते हुए अमेरिका, कनाडा और यूके ने अपने नागरिकों और डिप्लोमेट्स के लिए एडवाइजरी जारी की है।
अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा- भीड़ वाली जगहों पर नहीं जाएं
अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए जारी एडवाइजरी में कहा है कि भीड़ वाली जगहों पर नहीं जाएं। अपने सुरक्षा की स्थिति पर ध्यान रखें। सतर्क में रहें और पहचान पत्र साथ रखें। अपडेट्स पाने के लिए लोकल मीडिया को फॉलो करें। यूके के FCDO (Foreign Commonwealth and Development Office) ने सलाह दी है कि पाकिस्तान में मौजूद यूके के नागरिक किसी भी राजनीतिक प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लें। भीड़ वाले जगहों और सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी जाने से बचें। कनाडा सरकार ने पाकिस्तान में रहने वाले अपने नागरिकों और राजनयिक कर्मचारियों को सुरक्षा को लेकर बहुत अधिक सावधानी बरतने के लिए कहा है। पाकिस्तान में आतंकवाद, अशांति, सांप्रदायिक हिंसा और अपहरण का खतरा है।
इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ अमेरिका में प्रदर्शन
इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ अमेरिका में विरोध प्रदर्शन किया गया है। अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी स्थित पाकिस्तान के दूतावास के घर के बाहर बड़ी संख्या में लोग जुट गए और इमरान की गिरफ्तारी के खिलाफ प्रदर्शन किया। एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि अगर इमरान खान के साथ कुछ भी हुआ तो मेरा डर है कि यह पाकिस्तान के लिए बहुत गलत होगा। हमारी मांग है कि इमरान को जल्द रिहा किया जाए।