इमरान खान तोशाखाना केस: पुलिस व समर्थकों में झड़प जारी, आसमान में मंडरा रहे हेलीकॉप्टर, नीचे गोलियां की आवाज, लाइव कवरेज पर रोक

Published : Mar 14, 2023, 05:38 PM ISTUpdated : Mar 14, 2023, 10:00 PM IST
Imran khan

सार

अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए इमरान खान ने सोशल मीडिया पर अपील की है कि पार्टी के लोग जल्द से जल्द लाहौर के जमान पार्क वाले घर पहुंचे। आपके नेता की जान को खतरा है। हमें एकजुट रहना है।

Imran Khan arrest updates: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने पुलिस उनके आवास पर पहुंची है। पुलिस और सिक्योरिटी फोर्स ने इमरान खान के जमान पार्क स्थित घर का नियंत्रण हासिल कर लिया है। हालांकि, इमरान समर्थकों और पुलिस के बीच टकराव जारी है। समर्थक पुलिस पर पथराव भी कर रहे हैं। झड़प में कई पुलिसवाले घायल हो चुके हैं। पुलिस कमिश्नर भी घायल हो गए हैं। पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग कर रही है। वाटर कैनन से लोगों को हटाया जा रहा। दोनों ओर से हो रही कार्रवाईयों से कईयों के घायल होने की सूचना है। लाहौर पुलिस ने दावा किया है कि किसी भी सूरत में वह इमरान खान को गिरफ्तार करके ले जाएगी। कुछ ही पल में इमरान खान को अरेस्ट किया जा सकता है। कमांडो ऑपरेशन जारी है। कमांडोज हेलीकॉप्टर्स और ड्रोन से भी निगरानी कर रहे हैं। जियो न्यूज के मुताबिक, लाहौर के कुछ इलाकों में इमरान के समर्थकों ने पेट्रोल बम फेंके हैं। कई जगह हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आ रही हैं। उधर, सभी टीवी चैनलों से कहा गया कि वो घटना की लाइव कवरेज बंद कर दें।

इमरान की बहन ने लगाया बड़ा आरोप

पुलिस व कमांडोज ने इमरान खान के घर को कंट्रोल में ले लिया है। सुरक्षा बल उनके घर के दरवाजे पर हैं। घर के भीतर मौजूद इमरान खान की बहन अलीमा ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है। इमरान की बहन अलीमा बोलीं कि पुलिस ने हमारे घर पर गोलियां चलाईं। बंगले के लॉन में कुछ आंसू गैस के गोले भी फेंके गए हैं। हमें सांस लेने में दिक्कत हो रही है।

इमरान बोले-मेरी गैर मौजूदगी में भी आपको लड़ाई जारी रखना है

इमरान खान ने दूसरी बार वीडियो मैसेज जारी कर कहा कि पुलिस को लगता है कि वो मुझे गिरफ्तार करके अवाम को चुप करा देंगे। हो सकता है वो मुझे मार डालें, लेकिन आपको ये जंग लड़ते रहना है। पहले भी इमरान खान ने सोशल मीडिया पर अपील की थी कि पार्टी के लोग जल्द से जल्द लाहौर के जमान पार्क वाले घर पहुंचे। आपके नेता की जान को खतरा है। हमें एकजुट रहना है।

 

 

तहरीक-ए-पाकिस्तान के अध्यक्ष की गिरफ्तारी को देखते हुए एहतियातन भारी मात्रा में कमांडोज व पुलिस की तैनाती की गई है।

पुलिस कमिश्नर बोले-हम अदालत के आदेश की तामीली करा रहे

इस्लामाबाद के पुलिस कमिश्नर ने इमरान खान की गिरफ्तारी पर कहा कि हम सिर्फ कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं। कानून व्यवस्था से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। अगर कोई दिक्कत पैदा की गई तो कार्रवाई की जाएगी।

80 से अधिक केस हुआ दर्ज

इमरान खान पर अब तक कुल 80 केस दर्ज हो चुके हैं। पूर्व पीएम पर तोशाखाना में जमा गिफ्ट्स को सस्ते में खरीदने और ज्यादा दामों में बेचने का आरोप है। तोशाखाना केस में पाकिस्‍तान के चुनाव आयोग ने इमरान खान को 5 साल के लिए अयोग्‍य घोषित किया था। उनकी संसद सदस्यता भी रद्द कर दी गई है।

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान में तोशाखाना नीति में बदलाव: राष्ट्रपति से लेकर जज तक 300 डॉलर से अधिक कीमत की गिफ्ट नहीं रख सकेंगे, तोशाखाना गिफ्ट नीलाम भी नहीं होगा

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इथियोपिया की संसद में गूंजा वंदे मातरम, PM मोदी ने संयुक्त सत्र को किया संबोधित, रचा इतिहास
भारत-चीन यात्रा पर बिग ब्रेकथ्रू: जनवरी से दिल्ली-शंघाई रोज़ाना उड़ानें! जानें पूरा शेड्यूल