इमरान खान आतंकवाद के खिलाफ क्या एक्शन लेंगे, उन्होंने तो ओसामा बिन लादेन को ही शहीद करार दे दिया

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नेसनल एसेंबली में भाषण के दौरान आतंकी ओसामा बिन लादेन को शहीद करार दिया। बता दें कि ओसामा बिन लादेन अलकायदा आतंकी संगठन का सरगना था और अमेरिका में 9/11 के आतंकी हमले का मास्टरमाइंड भी था।

Asianet News Hindi | Published : Jun 25, 2020 3:09 PM IST

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नेसनल एसेंबली में भाषण के दौरान आतंकी ओसामा बिन लादेन को शहीद करार दिया। बता दें कि ओसामा बिन लादेन अलकायदा आतंकी संगठन का सरगना था और अमेरिका में 9/11 के आतंकी हमले का मास्टरमाइंड भी था।

'जब ओसामा को मारा, हम बहुत शर्मिंदा थे'
इमरान खान ने अपने भाषण में कहा, हम बहुत शर्मिंदा हुए थे जब अमेरिकियों ने एबटाबाद में आकर ओसामा बिन लादेन को मार दिया। उसे शहीद कर दिया।

पाकिस्तानियों को उठानी पड़ी जिल्लत
इमरान खान ने कहा, पाकिस्तान ने अमेरिका की आतंकवाद के खिलाफ जंग में अपने 70 हजार लोगों को खो दिया। जो पाकिस्तान देश से बाहर थे, इस घटना की वजह से उन्हें जिल्लत का सामना करना पड़ा। 

- 2010 के बाद पाकिस्तान में ड्रोन अटैक हुए और सरकार ने सिर्फ निंदा की। उन्होंने कहा कि जब अमेरिका के ऐडमिरल मलन से पूछा गया कि पाकिस्तान पर ड्रोन हमले क्यों किए जा रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि सरकार की इजाजत से यह कार्रवाई की जा रही है।

2011 में मारा गया था ओसामा
ओसामा बिन लादेन ने 2001 में अमेरिका पर 9/11 का आतंकी हमला कराया था। करीब 3000 अमेरिकियों ने अपनी जान गंवाई। अमेरिका की नेवी सील्स ने 2011 में सैन्य ऑपरेशन कर ओसामा बिन लादेन को मार गिराया। अमेरिकी फौज ने पाकिस्तान के एबटाबाद में घुसकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया था।
 

Share this article
click me!