
Imran Khan Jail Mystery: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) संस्थापक इमरान खान को लेकर पाकिस्तान में हालात बेहद तनाव वाले हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर मौत की अफवाहें और अफगान मीडिया के हत्या का दावा जितना चौंकाने वाला है, उतना ही सवाल भी खड़ा करता है कि आखिर इमरान खान की फैमिली को उनसे तीन हफ्तों से मिलने क्यों नहीं दिया जा रहा? उनकी तीनों बहनें अलीमा, उज्मा और नोरीन बार-बार अदियाला जेल पहुंचीं, लेकिन हर बार उन्हें गेट पर ही रोक दिया गया। न सरकार कोई साफ जानकारी दे रही है और ना ही जेल प्रशासन की ओर से कुछ बताया जा रहा है। इतना ही नहीं, पिछले दो हफ्तों से इमरान खान की कोई आधिकारिक फोटो भी सामने नहीं आई है। इन सबके बीच 5 ऐसे संकेत सामने आए हैं, जो बता रहे कि कुछ भी सही नहीं है।
पिछले दो सालों में जेल से उनकी कई फोटो और वीडियो जारी होते रहे थे। लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि लगातार दो हफ्तों से कोई अपडेट ही नहीं आई है। PTI नेताओं का कहना है कि उन्हें शायद किसी सीक्रेट स्थान पर ले जाया गया है या उन्हें एकांतवास में रखा गया है। यह गायब हो जाना ही सबसे बड़ा संकेत माना जा रहा है।
इमरान खान की बहनों ने कई बार जेल जाकर मुलाकात की कोशिश की, लेकिन हर बार कहा गया कि आज मुलाकात नहीं हो सकती। 25 नवंबर की रात तीनों बहनें सैकड़ों समर्थकों के साथ जेल के बाहर धरने पर बैठ गईं। इसी दौरान 71 साल की उनकी बहन नोरीन खान ने आरोप लगाया कि पुलिस ने स्ट्रीटलाइट बंद कर दी, महिलाओं को धक्का-मुक्की, थप्पड़ और उन्हें बाल पकड़कर गिराया गया। उन्होंने पंजाब IGP से कार्रवाई की मांग भी की है। परिवार की इस हालत ने संदेह को और गहरा कर दिया है।
इमरान खान की जांच मार्च 2025 में एक मेडिकल टीम ने की थी, लेकिन PTI का कहना है कि वह सिर्फ दिखावा था। इसके बाद किसी भी भरोसेमंद डॉक्टर को इमरान की हेल्थ स्थिति देखने नहीं दी गई। कोर्ट ने आदेश दिया था कि परिवार और वकीलों से हफ्ते में दो बार मुलाकात होनी चाहिए लेकिन मेडिकल चेकअप और हेल्थ रिपोर्ट पर पूरी तरह साइलेंस है। यही कारण है कि इमरान की तबीयत को लेकर बड़े सवाल उठ रहे हैं।
इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि वकीलों की नियमित मुलाकात सुनिश्चित की जाए। लेकिन पिछले एक महीने से एडवोकेट टीम को अंदर जाने ही नहीं दिया गया है। इससे PTI का यह आरोप और मजबूत होता है कि कुछ न कुछ छिपाया जा रहा है।
इन सबके बीच पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने अचानक एक हाई-लेवल सुरक्षा मीटिंग बुलाई। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में ISI, मिलिट्री इंटेलिजेंस और गृह मंत्रालय के टॉप अफसर मौजूद थे। इस मीटिंग का एजेंडा को गोपनीय रखा गया है, जिससे कयास और तेज हो गए हैं कि क्या पाकिस्तान की सत्ता गलियारों में कोई बड़ा खेल चल रहा है? फिलहाल कोई स्पष्ट जवाब नहीं है।
इसे भी पढ़ें- इमरान खान जिंदा है या नहीं? मौत की खबरों के बीच बहनों का चौंकाने वाला खुलासा
इसे भी पढ़ें- 26/11: कौन है साजिद मीर जिसे 17 साल बाद भी बचा रहा पाकिस्तान
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।