इस्लामाबाद कोर्ट से इमरान खान को राहत: सिग्नेचर को हाजिरी माना, जल्द ही अगली पेशी की होगी तारीख तय

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान इस्लामाबाद कोर्ट जा रहे हैं। इमरान ने कहा है कि उन्हें गिरफ्तार करने की साजिश है। दूसरी ओर लाहौर स्थित उनके घर पर पुलिस पहुंच गई है।

Vivek Kumar | Published : Mar 18, 2023 7:55 AM IST / Updated: Mar 18 2023, 07:11 PM IST

इस्लामाबाद। तोशाखाना मामले (Toshakhana case) में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के प्रमुख इमरान खान इस्लामाबाद कोर्ट तक नहीं पहुंच  सके। सैकड़ों समर्थकों के साथ इमरान लाहौर स्थित अपने घर से इस्लामाबाद के लिए निकले लेकिन कोर्ट परिसर में भारी बवाल की वजह से वह अंदर नहीं जा सके। हालांकि, सुनवाई कर रहे जज ने उनसे कागजात पर सिग्नेचर लेकर उपस्थिति मानने का आदेश दिया। जज ने कहा कि हस्ताक्षर मिलने के बाद कोर्ट अगली पेशी की तारीख तय करेगी।

इसके पहले कोर्ट के लिए इमरान खान के साथ चल रहे काफिले की गाड़ियां हादसे का शिकार हो गईं। तीन गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गईं, जिससे चार लोग घायल हो गए। दो कार पलट गई थी। हादसे के चलते इमरान को इस्लामाबाद जाने में देर हुई। इस दौरान इमरान ने कार के अंदर अपना वीडियो मैसेज रिकॉर्ड किया। हादसे में इमरान खान की कार को कोई नुकसान नहीं हुआ।

मुझे गिरफ्तार करने की है तैयारी

इमरान खान ने कहा, “मैं पेशी के लिए पहले भी इस्लामाबाद कोर्ट जाना चाहता था। मैं आज इस्लामाबाद जा रहा हूं। इन्होंने मेरे घर पर हमला किया। इनका मकसद मुझे कोर्ट में पेश करना नहीं था। इनका मकसद मुझे जेल में डालना था। मुझे जेल में डालना लंदन प्लान का हिस्सा है। नवाज शरीफ की मांग है कि इमरान को पहले जेल में डालो। वे चाहते हैं कि इमरान चुनाव में हिस्सा नहीं ले सके। आज ये फिर वही करने जा रहे हैं। मुझे पता है कि वे गिरफ्तार करने वाले हैं इसके बाद भी जा रहा हूं। मैं कानून पर विश्वास करता हूं। पाकिस्तान में कानून का राज नहीं है। इन्होंने देश में जंगल का कानून लागू किया हुआ है।”

 

 

इमरान खान के घर पहुंची पुलिस

दूसरी ओर पुलिस लाहौर स्थित इमरान खान के घर पर पहुंच गई है। घर के बाहर मौजूद इमरान खान के समर्थकों ने पुलिस को रोकने की कोशिश की है। पुलिस के जवान अधिक संख्या में हैं, जिसके चलते इमरान खान के समर्थक उन्हें रोक नहीं सके। पुलिस ने इमरान के समर्थकों पर लाठीचार्ज भी किया है।

 

 

यह भी पढ़ें- बुलेटप्रूफ कार में सवार होकर लाहौर हाईकोर्ट पहुंचे इमरान खान, मिली 9 मामलों में जमानत

पुलिस ने तोड़ा इमरान के घर का गेट
पुलिस ने बुल्डोजर की मदद से इमरान खान के घर के गेट को तोड़ दिया। इसके बाद पुलिसकर्मी घर के अंदर घुसे। पुलिस ने इमरान खान के समर्थकों पर जमकर लाठीचार्ज किया। पुलिस की पिटाई से बचने के लिए समर्थक इधर-उधर भागते नजर आए। कई समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। लिफ्टर की मदद से इमरान के घर के बाहर लगाए गए कंटेनर और अन्य रुकावटों को हटाया जा रहा है।

 

 

यह भी पढ़ें- 30 अमेरिकी शहरों को नित्यानंद ने दिया धोखा, इस फर्जी आदमी के झांसे में आ गए थे US के VVIPs

Share this article
click me!