करतारपुर दर्शन पर इमरान खान का बड़ा एलान, 'पासपोर्ट और एडवांस रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं'

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को बड़ा एलान किया है। खान ने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले घोषणा की और कहा कि करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के दर्शन के लिए पासपोर्ट की जरुरत नहीं होगी।

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को बड़ा एलान किया है। खान ने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले घोषणा की और कहा कि करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के दर्शन के लिए पासपोर्ट की जरुरत नहीं होगी।

इमरान खान ने ट्वीट कर कहा...
इस बात की जानकारी खुद इमरान खान ने शुक्रवार को ट्वीट कर दी। खान ने कहा, भारत से करतारपुर आने वाले सिख श्रद्धालुओं के लिए मैंने दो शर्तों को छोड़ दिया है। एक- उनके पास पासपोर्ट होना जरूरी नहीं, सिर्फ एक वैद्य आईडी ही काफी है। दो - उन्हें 10 दिन पहले एडवांस रजिस्ट्रेशन कराने की कोई जरुरत नहीं होगी। साथ ही इमरान खान ने कहा, उद्घाटन के दिन किसी तरह की कोई फीस नहीं ली जाएगी। गुरु नानक देव जी के 550वें जन्मदिन पर भी कोई फीस नहीं ली जाएगी।' 

Latest Videos

12 नवंबर को 550वां प्रकाश पर्व
12 नवंबर को बाबा गुरु नानक का 550वां प्रकाशोत्सव है। उससे ठीक तीन दिन पहले यानी 9 नवंबर को इमरान खान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नरोवाल जिले में स्थित करतारपुर गलियारे का उद्घाटन करेंगे। भारतीय सीमा के बिलकुल पास स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारे तक श्रद्धालु इस गलियारे के जरिए जा सकेंगे। 

पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी करेंगे। पीएम मोदी भारत की तरफ बने नए टर्मिलन पर होने वाले कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। बता दें कि करतारपुर साहिब गुरुद्वारा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नारोवाल जिले में स्थित है, जोकि डेरा बाबा नानक के समीप सीमा से 4.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह गुरुद्वारा सिखों के लिए काफी पवित्र है, क्योंकि गुरु नानक देव ने अपने जीवन के 18 साल और अपना अंतिम समय भी यहीं बिताया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: Delhi में PM Modi के भाषण पर Arvind Kejriwal का तीखा प्रहार | Arvind Kejriwal
त्रिशूल लेकर तांडव और हाथी घोड़े पर संत, निरंजनी अखाड़े की हुई एंट्री #Shorts
Inside Video: महाकुंभ में त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस #Shorts
Mahakumbh 2025 में लीजिए रेगिस्तान के जहाज से घूमने का मजा, जानें खर्च और क्या मिलेगी सुविधा
महाकुंभ 2025 में बच्ची का अजब-गजब करतब । Prayagraj Mahakumbh 2025