जल रहा है पाकिस्तानः इमरान खान के सपोर्टर सड़कों पर कर रहे गोलियों की बौछार, एंबुलेंस से मरीज को उताकर लगा दी आग

Published : May 10, 2023, 05:01 PM ISTUpdated : May 10, 2023, 05:51 PM IST
pakistan protest

सार

इमरान खान के समर्थकों द्वारा पेशावर में फायरिंग करने की खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फायरिंग में 4 लोगों की मौत हो गई है।

इस्लामाबाद: इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान मंगलवार से जल रहा है। इस बीच इमरान खान के समर्थकों द्वारा पेशावर में फायरिंग करने की खबर आई है। जीओ टीवी की रिपोर्ट के अनुसार पेशवार में फायरिंग की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि 27 लोग जख्मी हो गए हैं। इससे पहले डॉन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसारपेशवार में रेडियो पाकिस्तान की बिल्डिंग पर हमला कर उसमें आग लगा दी गई थी।

रेडियो पाकिस्तान के डॉयरेक्टर जनरल ताहिर हुसैन ने बताया कि सरकारी मीडिया की बिल्डिंग पर अटैक किया गया है। उन्होंने बताया कि कई उपद्रवियों ने इमारत पर हमला किया और कार्यालय के मुख्य द्वार को तोड़ दिया और वह न्यूज रूम- रेडियो ऑडियो रूम में घुस गए है। इतना ही उपद्रवियों ऑफिस के फर्नीचर में भी आग लगा दी और दफ्तर के कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की।

वहीं, प्रदर्शनकारियों ने खैबर रोड को बंद कर दिया, जिससे भारी ट्रैफिक जाम हो गया और यात्रियों को असुविधा हुई, स्थिति तेजी से बिगड़ गई। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने एक एंबुलेंस में आग लगा दी।

हिंसक विरोध प्रदर्शन करने के आरोप में 30 गिरफ्तार 

जियो की रिपोर्ट की मुताबिक हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद पेशावर में कम से कम 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि उसने उपद्रव मचाने वालों के खिलाफ मामले दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। पुलिस के बताया कि हिंसा करने वालों के खिलाफ सार्वजनिक और निजी संपत्ति, वाहनों, मेट्रो बसों और सरकारी एंबुलेंस को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मामले दर्ज किए गए हैं।

इसके अलावा आगजनी, पथराव, तोड़फोड़ और पुलिस पर हमले की धाराएं भी दर्ज की गई हैं। पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य स्रोतों से दंगाइयों और आगजनी करने वालों की पहचान की जा रही है।

पाकिस्तान के कई शहरों में हुई हिंसा

बता दें कि मंलगवार को इमरान खान पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा मंलवार को गिरफ्तारी के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। पीटीआई अध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद पीटीआई समर्थक और कार्यकर्तओं ने जगह-जगह प्रदर्शन किए। इस दौरान किए जगहों पर तोड़-फोड़ और आगजनी भी की गई। इस्लामाबाद, कराची, गुंजरावाला, फैसलाबाद, मुल्तान, पेशावर और मरदान जैसे पाकिस्तानी शहरों में हिंसा की घटनाएं हुई हैं। इस्लामाबाद, पेशावर और लाहौर में धारा 144 लागू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें- Imran Khan Arrest: पाकिस्तानी सड़कों पर मची तबाही, सेना मुख्यालय और कोर कमांडर के आवास पर प्रदर्शनकारियों का जमावड़ा

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

भिखारी पाकिस्तान की एयरलाइंस को क्यों खरीदना चहती है Asim Munir की सेना?
भारतीय टेक कर्मचारियों के लिए डोनाल्ड ट्रंप का सबसे SHOCKING डिसीजन, होगा बड़ा नुकसान!