पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है। इमरान खान के समर्थकों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के घर पर हमला किया है। विरोध प्रदर्शनों में कम से कम 8 लोग मारे गए हैं। करीब 290 लोग घायल हुए हैं।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई प्रमुख इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी के बाद शुरू हुआ उपद्रव (Pakistan Violence) थम नहीं रहा है। इमरान के समर्थकों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के लाहौर स्थित घर पर पेट्रोल बम से हमला किया है।
इमरान खान को मंगलवार को अल-कादिर ट्रस्ट केस (Al-Qadir Trust case) में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से पूरे पाकिस्तान में उपद्रव हो रहा है। प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए सेना को बुला लिया गया है। विरोध प्रदर्शनों में कम से कम 8 लोग मारे गए हैं। करीब 290 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने 1900 से अधिक प्रदर्शनकारियों और पीटीआई के नेताओं को गिरफ्तार किया है।
इमरान समर्थकों ने शहबाज शरीफ के घर पर फेंका पेट्रोल बम
गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को रेडियो स्टेशन पर धावा बोला। राजधानी इस्लामाबाद में भी इमरान समर्थकों और पुलिस से बीच झड़प हुई है। पुलिस ने जानकारी दी कि इमरान खान के करीब 500 समर्थकों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के लाहौर स्थित आवास पर हमला किया। इस दौरान शहबाज शरीफ के घर पर पेट्रोल बम फेंका गया।
सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई, बीएसएफ हाई अलर्ट
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में इस्लामाबाद हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई है। इमरान खान की गिरफ्तारी को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने कानूनी रूप से सही बताया था। इसके बाद इमरान खान सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है। पाकिस्तान में हिंसा और गृहयुद्ध जैसी स्थिति को देखते हुए भारत में सीमा सुरक्षा बलों (बीएसएफ) को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
फवाद चौधरी और असद उमर गिरफ्तार
पीटीआई नेता फवाद चौधरी और असद उमर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बिगड़ती स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा और इस्लामाबाद में सेना को बुलाया है। कोर्ट ने इमरान खान को आठ दिन की हिरासत में भेजा है। NAB (National Accountability Bureau) के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं।