Pakistan Violence: इमरान खान के समर्थकों ने पीएम शहबाज शरीफ के घर पर किया हमला, हिंसा में 8 लोगों की मौत 290 घायल

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है। इमरान खान के समर्थकों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के घर पर हमला किया है। विरोध प्रदर्शनों में कम से कम 8 लोग मारे गए हैं। करीब 290 लोग घायल हुए हैं। 

 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई प्रमुख इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी के बाद शुरू हुआ उपद्रव (Pakistan Violence) थम नहीं रहा है। इमरान के समर्थकों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के लाहौर स्थित घर पर पेट्रोल बम से हमला किया है। 

इमरान खान को मंगलवार को अल-कादिर ट्रस्ट केस (Al-Qadir Trust case) में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से पूरे पाकिस्तान में उपद्रव हो रहा है। प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए सेना को बुला लिया गया है। विरोध प्रदर्शनों में कम से कम 8 लोग मारे गए हैं। करीब 290 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने 1900 से अधिक प्रदर्शनकारियों और पीटीआई के नेताओं को गिरफ्तार किया है।

Latest Videos

इमरान समर्थकों ने शहबाज शरीफ के घर पर फेंका पेट्रोल बम

गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को रेडियो स्टेशन पर धावा बोला। राजधानी इस्लामाबाद में भी इमरान समर्थकों और पुलिस से बीच झड़प हुई है। पुलिस ने जानकारी दी कि इमरान खान के करीब 500 समर्थकों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के लाहौर स्थित आवास पर हमला किया। इस दौरान शहबाज शरीफ के घर पर पेट्रोल बम फेंका गया।

सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई, बीएसएफ हाई अलर्ट

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में इस्लामाबाद हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई है। इमरान खान की गिरफ्तारी को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने कानूनी रूप से सही बताया था। इसके बाद इमरान खान सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है। पाकिस्तान में हिंसा और गृहयुद्ध जैसी स्थिति को देखते हुए भारत में सीमा सुरक्षा बलों (बीएसएफ) को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

यह भी पढ़ें- Pakistan Civil War: जेब से निकाली माचिस और सीधे फ्यूल टैंक में लगा दी आग, 10 तस्वीरों में देखें कैसे अपने ही लोगों के हाथों जल रहा पाकिस्तान

फवाद चौधरी और असद उमर गिरफ्तार

पीटीआई नेता फवाद चौधरी और असद उमर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बिगड़ती स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा और इस्लामाबाद में सेना को बुलाया है। कोर्ट ने इमरान खान को आठ दिन की हिरासत में भेजा है। NAB (National Accountability Bureau) के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts