कश्मीर पर बौखलाए PAK को एक और झटका, आर्थिक मदद में US ने की बड़ी कटौती

जम्मू-कश्मीर पर भारत सरकार के फैसले से बौखलाए पाकिस्तान को एक झटका लगा है। अब अमेरिका ने पाकिस्तान की आर्थिक मदद को ही कम कर दिया है। खबरों के मुताबिक, अमेरिका ने 440 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 3130 करोड़ रुपए) की आर्थिक मदद पर रोक लगा दी है।

वॉशिंगटन. जम्मू-कश्मीर पर भारत सरकार के फैसले से बौखलाए पाकिस्तान को एक झटका लगा है। अब अमेरिका ने पाकिस्तान की आर्थिक मदद को ही कम कर दिया है। खबरों के मुताबिक, अमेरिका ने 440 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 3130 करोड़ रुपए) की आर्थिक मदद पर रोक लगा दी है। इस बारे में ट्रम्प सरकार ने इमरान खान को तीन हफ्ते पहले ही जानकारी दे दी थी।

रिपोर्ट की माने तो आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के चलते अमेरिका ने यह कटौती की है। अमेरिका ने पाकिस्तान को 2010 में पाकिस्तान को  5 साल के अंदर 7.5 अरब डॉलर की आर्थिक मदद का ऐलान किया था। ये मदद ऊर्जा और पानी की समस्या से निपटने के लिए दी जानी थी। लेकिन इसके बाद लगातार पाकिस्तान पर आतंकियों का समर्थन करने और उन्हें पनाह देने का आरोप लगता रहा है।

Latest Videos

इमरान की मुलाकात भी नहीं आई काम
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हाल ही में अमेरिका दौरे पर गए थे। यहां उन्होंने ट्रम्प से मुलाकात की थी। वे यहां आर्थिक मदद की उम्मीद से पहुंचे थे। लेकिन इसके उलट अमेरिकी सरकार ने पहले से तय हुई मदद में ही कटौती कर दी।

पाकिस्तान पर बरसे ट्रम्प
इमरान खान से मुलाकात के दौरान ट्रम्प ने कहा था कि अमेरिका लगातार पाकिस्तान की आर्थिक मदद कर रहा है। लेकिन वह हमारे लिए कुछ नहीं करता, बल्कि हमारे खिलाफ ही काम कर रहा है। इसी के चलते हमने पहले ही उस मदद को रोक दिया था।

पहले भी अमेरिका कतर चुका है पाकिस्तान के पर
अमेरिका रक्षा मंत्रालय ने जनवरी 2018 में पाकिस्तान को दी जाने वाली 1.3 अरब डॉलर की मदद रोकी थी। अमेरिका का आरोप था कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में छिपे आतंकी संगठनों पर कार्रवाई नहीं कर रहा। इसके बाद पिछले साल सिंतबर में पाकिस्तान की करीब 2100 करोड़ की मदद रोकी थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live