कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो को भारत का करारा जवाब, कहा- बंद करो वोट बैंक की राजनीति

निज्जर की हत्या मामले में हाई कमिश्नर के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए कनाडा ने भारत से अनुमति मांगी थी। भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया देने की बात कही है। 

दिल्ली: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर भारत ने पलटवार किया है। भारत ने ट्रूडो पर वोट बैंक की राजनीति करने और धार्मिक कट्टरपंथियों के आगे झुकने का आरोप लगाया है। भारत ने कहा कि कनाडा, भारतीय उच्चायुक्त को मामले में फंसाने की कोशिश कर रहा है। विदेश मंत्रालय ने आरोप लगाया कि ट्रूडो धार्मिक कट्टरपंथियों के दबाव में आकर भारत के खिलाफ कदम उठा रहे हैं। निज्जर की हत्या मामले में हाई कमिश्नर के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए कनाडा ने भारत से अनुमति मांगी थी। विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत कड़ी प्रतिक्रिया देगा। 

खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद दोनों देशों के रिश्तों में दरार आ गई है। इस मामले में तीन भारतीय नागरिक गिरफ्तार किए गए हैं। करण बराड़, कमलप्रीत सिंह और करण प्रीत सिंह को कनाडा पुलिस ने हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में गिरफ्तार किया है। इन्हें एडमंटन से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तीनों भारतीय नागरिक हैं। कनाडा पुलिस ने बताया कि ये तीनों पिछले तीन-चार साल से कनाडा में रह रहे थे। पुलिस ने कहा कि फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता कि इनका भारत सरकार से कोई संबंध है या नहीं, मामले की जांच चल रही है। 

Latest Videos

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM