UNGA में फिर भारत ने पाकिस्तान को लताड़ा; आतंकवाद का सबसे बड़ा अपराधी बताया, कश्मीर मुद्दे पर भी लगी फटकार

Published : Oct 07, 2021, 10:11 AM IST
UNGA में फिर भारत ने पाकिस्तान को लताड़ा; आतंकवाद का सबसे बड़ा अपराधी बताया, कश्मीर मुद्दे पर भी लगी फटकार

सार

यूनाइटेड नेशन(UN) में भारत ने राइट-टू-रिप्लाई के तहत फर्स्ट कमेटी जनरल असेंबली(UNGA) की 76वें सत्र के डिबेट में भारत ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा।

नई दिल्ली. यूनाइटेड नेशन(UN) में भारत ने राइट-टू-रिप्लाई के तहत फर्स्ट कमेटी जनरल असेंबली(UNGA) की 76वें सत्र के डिबेट में फिर से पाकिस्तान को जमकर लताड़ा। सेशन के दौरान काउंसलर/कानूनी सलाहकार डॉ. काजल भट्ट(Counselor/Legal Advisor Dr. Kajal Bhatt) ने कहा कि भारत फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) का सदस्य है। वो नियमित रूप से आतंक के वित्तपोषण से संबंधित राष्ट्रीय जोखिम मूल्यांकन (NRA) करता है। बता दें कि पाकिस्तान ने इसी बैठक में कश्मीर का मुद्दा उठाया था।

यह भी पढ़ें-5.9 तीव्रता के जबर्दस्त भूकंप से हिला पाकिस्तान; अब तक 20 लोगों की मौत, डरकर लोग कुरान की आयतें पढ़ने लगे

पाकिस्तान को आतंकवाद का सबसे बड़ा अपराधी बताया
डॉ. काजल भट्ट ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) आतंकवाद का सबसे बड़ा अपराधी और समर्थक है, जो भारत को अपना शिकार बना रहा है। डॉ. काजल भट्ट ने कहा कि पाकिस्तान ने एक बार फिर सम्मानजनक मंच का दुरुपयोग अपने झूठ को प्रचारित करने के लिए किया है। डॉ. काजल भट्ट ने कड़े शब्दों में कहा कि जम्मू और कश्मीर हमेशा भारत का हिस्सा है और रहेगा।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान में भूकंप: गहरी नींद में थे लोग; तभी हिल उठी जमीन, जान बचाने बाहर भागे लोग, देखें कुछ PHOTOS

लादेन को शहीद बताने पर पड़ी थी लताड़
इससे पहले UNGA की डिबेट में भारत ने पाकिस्तान पर भारी पड़ते हुए कहा था कि वो संयुक्त राष्ट्र(UN) के सिद्धांतों की परवाह किए बगैर अपने पड़ोसियों के खिलाफ बार-बार सीमा पार आतंकवाद में लिप्त है। डिबेट में पाकिस्तान को जवाब देते हुए UN में भारत के स्थायी मिशन के सलाहकार ए अमरनाथ(A Amarnath) ने कहा था कि पाकिस्तान का स्थायी प्रतिनिधि यहां शांति और सुरक्षा के बारे में बता करता है, जबकि इनके प्रधानमंत्री इमरान खान ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden) जैसे वैश्विक आतंकवादी को शहीद के तौर पर महिमामंडित करते हैं। पाकिस्तान बहुपक्षीय मंचों को झूठ फैलाने का माध्यम बनाता है।

यह भी पढ़ें-पनामा के बाद Pandora Paper लीक से दुनियाभर के बड़े नाम घेरे में; पाकिस्तान निकला सबसे बड़ा टैक्स चोर

पाकिस्तान का अवैध कब्जे वाला कश्मीर भी भारत का हिस्सा
भारत ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में कहा था कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के संबंध में बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। इन पर प्रतिक्रिया देना जरूरी नहीं। ये भारत के आंतरिक मामले हैं। एन अमरनाथ ने कहा था-"मैं यहां दोहराता हूं कि जम्मू-कश्मीर का पूरा क्षेत्र भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा था, है और रहेगा। इसमें वह क्षेत्र भी शामिल है, जो पाकिस्तान के अवैध कब्जे में है।" भारतीय राजनयिक ने पाकिस्तान से अपने अवैध कब्जे वाले सभी क्षेत्रों को "तुरंत खाली" करने को भी कहा।

यह भी पढ़ें-Pandora Paper: 'टैक्स चोरी' का जबर्दस्त खेल; इमरान खान ने बेच खाया पाकिस्तान, देश कंगाल, विदेशों में इन्वेस्ट

इससे पहले मोदी ने लगा चुके हैं फटकार
पिछले दिनों अमेरिकी दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली(UNGA) को संबोधित करते हुए पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कड़ी फटकार लगाई थी कि जो देश आतंकवाद का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें समझना होगा कि ये उनके लिए भी बड़ा खतरा हैं।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?
न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?