कच्चा तेल भारत ले जा रहे टैंकर पर लाल सागर में हौथी विद्रोहियों ने किया हमला

Published : Dec 24, 2023, 10:50 AM ISTUpdated : Dec 24, 2023, 10:57 AM IST
India Bound Oil Tanker Hit By Houthi Rebels Drone Attack

सार

यमन के हौथी विद्रोहियों ने कच्चा तेल लेकर भारत जा रहे टैंकर पर ड्रोन से हमला किया है। इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ है। टैंकर ने अमेरिकी नौ सेना के युद्धपोत को संकट कॉल भेजा था।  

नई दिल्ली। कच्चा तेल लेकर भारत आ रहे टैंकर जहाज पर लाल सागर में यमन के हौथी विद्रोहियों ने ड्रोन से हमला किया है। अमेरिकी सेना ने यह जानकारी दी है। टैंकर का नाम M/V Saibaba है। इसपर भारतीय चालक दल सवार हैं। हमले में कोई घायल नहीं हुआ। टैंकर ने क्षेत्र में एक अमेरिकी जहाज को संकट कॉल भेजा था।

हमला स्थानीय समय अनुसार शनिवार रात करीब 10:30 बजे हुआ। इससे कुछ घंटों पहले भारतीय तट के पास एक टैंकर पर हमला हुआ था। इसके लिए अमेरिका ने ईरान को जिम्मेदार ठहराया है। शनिवार को दो जहाजों ने दक्षिणी लाल सागर में गश्त कर रहे अमेरिकी नौसैनिक जहाज को बताया था कि उन पर हमला हो रहा है। उनमें से एक M/V Blaamanen नाम का केमिकल टैंकर है। उसपर भी हौथी ने ड्रोन से हमला करने की कोशिश की, लेकिन ड्रोन निशाना चूक गया।

अमेरिकी सेना ने चार ड्रोन को मारा गिराया

अमेरिकी सेना ने बताया है कि उसके डिस्ट्रॉयर युद्धपोत ने चार ड्रोन को मारा गिराया। इन्हें यमन के हौथी विद्रोहियों ने लॉन्च किया था। दरअसल, ईरान से हौथी विद्रोहियों को समर्थन मिल रही है। ये इजरायल हमास जंग के विरोध में लाल सागर से गुजरने वाले जहाजों पर ड्रोन और मिसाइल से हमला कर रहे हैं। हौथी विद्रोहियों का दावा है कि वे गाजा के साथ एकजुटता दिखाने के लिए इजरायल से जुड़े जहाजों पर हमला कर रहे हैं।

ईरान से दागे गए ड्रोन ने भारत के समुद्र तट के पास टैंकर पर किया हमला

अमेरिकी सेना ने बताया है कि 17 अक्टूबर के बाद से हौथी विद्रोहियों द्वारा शनिवार को कॉमर्शियल शिपिंग हुआ हमला 14वां और 15वां हमला था। पेंटागन ने कहा है कि जापानी कंपनी के केमिकल टैंकर एमवी केम प्लूटो पर भारत के समुद्र तट के पास ईरान से दागे गए ड्रोन से हमला हुआ है। ईरान के उप विदेश मंत्री अली बघेरी ने कहा कि हौथी अपने "अपने निर्णयों और क्षमताओं" पर काम करते हैं।

यह भी पढ़ें- अमेरिका ने कहा- भारत जा रहे केमिकल टैंकर पर ईरान से आए ड्रोन ने किया हमला

7 अक्टूबर को इजराइल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से लाल सागर में जहाजों पर हमला तेज हो गया है। लंबी यात्राओं के लिए ईंधन की अधिक लागत के बावजूद प्रमुख शिपिंग कंपनियों ने अफ्रीका के दक्षिणी सिरे के आसपास अपने मालवाहक जहाजों का मार्ग बदल दिया है।

यह भी पढ़ें- अरब सागर में क्रूड ऑयल लेकर मंगलुरु आ रहे मर्चेंट शिप पर ड्रोन से हमला, मदद के लिए आईसीजीएस विक्रम रवाना

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंटरनेशनल फोरम पर गजब बेइज्जती करवा बैठे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, देखें VIDEO
ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?