निज्जर हत्याकांड: कनाडाई पुलिस के हाथ खाली, हत्यारों का नहीं लग रहा सुराग, ट्रूडो ने बिना सबूत लगाए आरोप

आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) के हत्यारों के सुराग कनाडाई एजेंसियों और पुलिस को नहीं मिले हैं। इस बात की आशंका जताई जा रही है कि हमलावर हत्या के बाद कनाडा से भाग गए होंगे।

ओटावा। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या हुए तीन महीने से अधिक समय हो गए। इस मामले में जांच कर रही कनाडाई एजेंसियों और पुलिस को हत्यारों का सुराग नहीं मिला है। इसके चलते कहा जा रहा है कि पीएम जस्टिन ट्रूडो ने बिना ठोस सबूत के ही अपने राजनीतिक फायदे के लिए हत्याकांड में भारत पर आरोप मढ़ दिए।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निज्जर की हत्या में किसी भारतीय नागरिक के शामिल होने के सबूत कनाडाई खुफिया एजेंसियों को नहीं मिले हैं। जांचकर्ता अभी तक किसी भारतीय मूल के एजेंट के हत्या के समय के आसपास कनाडा आने और जाने का पता नहीं लगा पाए हैं। इस बात की आशंका जताई जा रही है कि हमलावर हत्या के बाद कनाडा से भाग गए होंगे।

Latest Videos

जांचकर्ताओं को नहीं मिली है ठोस जानकारी

सूत्रों के अनुसार सरे की स्थानीय पुलिस, रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) और कैनेडियन सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस (सीएसआईएस) से जुड़े अधिकारी निज्जर हत्याकांड की जांच कर रहे हैं। जांचकर्ताओं ने यह पता लगाने की पूरी कोशिश की थी कि क्या भारतीय मूल के एजेंटों ने 18 जून के आसपास देश के अंदर या बाहर यात्रा की थी। इन्हें इस संबंध में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है। कनाडाई पुलिस को अभी तक हत्यारों की तलाश में सफलता नहीं मिली है। ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद हमलावर देश छोड़कर भाग गए होंगे।

आपराधिक गिरोह से संबंधित हो सकती है हत्या

निज्जर की हत्या में कनाडाई पुलिस ने दो संदिग्ध वाहनों पर ध्यान केंद्रित किया था। एक जली हुई कार और एक सिल्वर 2008 टोयोटा कैमरी थी। इन्हें कथित तौर पर हत्या के बाद हत्यारों द्वारा इस्तेमाल किया गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निज्जर की हत्या जिस तरह की गई उसी तरह हाल के दिनों में क्षेत्र में आपराधिक गिरोह से संबंधित कई हत्याएं हुईं हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि निज्जर की हत्या आपराधिक गिरोहों या आतंकियों की आपसी रंजिश के चलते की गई होगी।

यह भी पढ़ें- अमेरिकी विदेश मंत्री के साथ आज बैठक करेंगे जयशंकर, भारत-कनाडा विवाद पर होगी बात

वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार निज्जर के हत्यारों ने उसके एक सहयोगी पर बंदूक तान दी थी। उस सहयोगी ने हत्यारों का पीछा करने की कोशिश की थी। हमलावरों ने निज्जर के सहयोगी पर गोली नहीं चलाई। इससे पता चलता है कि हत्यारे सिर्फ निज्जर को मारना चाहते थे।

यह भी पढ़ें- खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की शॉकिंग धमकी, कहा-'यह वर्ल्ड टेरर कप होने वाला है'

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui