सार
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ आज बैठक होगी। इस दौरान निज्जर हत्याकांड और कनाडा के साथ भारत के राजनयिक विवाद पर बात हो सकती है।
वाशिंगटन। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) अमेरिका की यात्रा पर हैं। आज अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) के साथ उनकी बैठक होगी। इस दौरान कनाडा के साथ भारत के चल रहे विवाद पर दोनों नेता बातचीत करेंगे। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने जून में हुई खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत के हाथ होने के आरोप लगाए हैं। इसके बाद से दोनों देशों के रिश्ते बिगड़े हुए हैं।
कनाडा अमेरिका का पुराना सहयोगी है। वहीं, भारत के साथ उसके रणनीतिक संबंध है। इसे देखते हुए ब्लिंकन और जयशंकर के बीच कनाडा को लेकर बातचीत होने की उम्मीद है। हालांकि दोनों पक्षों के अधिकारी बैठक के एजेंडे के बारे में चुप्पी साधे हुए हैं।
अमेरिका ने कहा-जांच में सहयोग करे भारत
अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि मैं जयशंकर और ब्लिंकन की बैठक में किन मुद्दों पर बात होगी इसके बारे में पहले से नहीं बोलना चाहता। कनाडा के मुद्दे को हमने पहले उठाया है। हमने इस पर अपने भारतीय समकक्षों के साथ बातचीत की है। उन्हें कनाडाई जांच में सहयोग करने के लिए कहा है। हम उन्हें सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना जारी रखेंगे। बता दें कि अमेरिका ने भारत से कहा है कि वह निज्जर हत्याकांड की जांच में कनाडा के साथ सहयोग करे।
यह भी पढ़ें- कैसे पंजाब के युवाओं में जहर घोल रहा खालिस्तान, कनाडा ले जाकर कराता है ये काम
18 जून को हुई थी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या
इसी साल 18 जून को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया राज्य के सरे में एक गुरुद्वारा के बाहर हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी। 18 सितंबर को कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर हत्याकांड में भारत के हाथ होने के आरोप लगाए थे। इसके साथ ही कनाडा ने एक भारतीय राजनयिक को देश से निकाल दिया था। इसके जवाब में भारत ने भी एक कनाडाई राजनयिक को निकाला और एक कदम आगे बढ़ते हुए कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा बंद कर दिया। निज्जर को भारत ने 2020 में आतंकी घोषित किया था। भारत ने कनाडा के आरोपों को खारिज किया है। भारत ने ट्रूडो द्वारा लगाए गए आरोप को बेतूका और प्रेरित बताया है।
यह भी पढ़ें- खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की शॉकिंग धमकी, कहा-'यह वर्ल्ड टेरर कप होने वाला है'