फिर चालबाजी करने की फिराक में चीन, अब लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश की सीमा तक तैनात किए लड़ाकू विमान

15 जून को हुई हिंसक झड़प के भारत चीन विवाद अपने चरम पर है। विवाद के बाद दोनों देशों की सेनाओं ने कमर कस ली है। लेह में भारत के मिग 29 और अपाचे हेलिकॉप्टर की तैनाती के बाद चीन ने भी सीमा से सटे अपने एयरबेसों पर बडे़ पैमाने पर फाइटर जेट तैनात किए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jun 22, 2020 7:08 AM IST / Updated: Jun 29 2020, 07:35 PM IST

बीजिंग. 15 जून को हुई हिंसक झड़प के भारत चीन विवाद अपने चरम पर है। दोनों देशों की सेनाओं ने कमर कस ली है। लेह में भारत के मिग 29 और अपाचे हेलिकॉप्टर की तैनाती के बाद चीन ने भी सीमा से सटे अपने एयरबेसों पर बडे़ पैमाने पर फाइटर जेट तैनात किए हैं। चीन ने सिक्किम के पास शिगात्से, होटान और नग्यारी और अरुणाचल सीमा के पास नयिंगची में फाइटर जेट, हेलिकॉप्टर और बमवर्षक विमान तैनात किए हैं।

इतना ही नहीं चीन ने पेंगांग सो झील पर फिंगर 4 के आगे निगरानी को बढ़ा दिया है, जिससे वह भारतीय सैनिकों के गश्त को रोक सके। 

Latest Videos

अरुणाचल सीमा पर बढ़ाई गतिविधि
द ट्रिब्‍यून की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने भारत से सटी अपनी सीमा पर स्थित एयरबेसों पर अतिरिक्‍त फाइटर जेट और हेलिकॉप्टरों की तैनाती की है। इसके अलावा अब चीनी आर्मी ने अरुणाचल की सीमा पर अपनी गतिविधि तेज कर दी है। चीन पेंगांग सो झील पर वास्तविक नियंत्रण रेखा को बदलने के प्रयास में है। यहीं चीनी सेना गोगरा हॉट स्प्रिंग में भी बड़े स्तर पर सैनिकों की तैनाती की है। 




भारत ने भी बढ़ाई तैयारी
चीन द्वारा अतिरिक्त तैनाती से भारत के देपसांग, मुर्गो, गलवान, हॉट स्प्रिंग, कोयूल, फूकचे और देमचोक में खतरा बढ़ रहा है। इस खतरे को देखते हुए भारत ने भी अपनी तैयारी बढ़ाते हुए कई जरूरी कदम उठाए हैं। 

चीन ने तैनात किए ये विमान
चीन ने भारत से सटी सीमा के पास  जे-11 और जे16 एस को तैनात किया है।   जे-11 रूस के सुखोई एसयू 27 का चीनी वर्जन है। यह दूर तक हमला करने में सक्षम है। इसमें दो इंजन होते हैं। यह विमान 33000 किलोग्राम के वजन के साथ काफी ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है। जे 11 1500 किमी की दूरी तक मार कर सकता है।

<p>इंडिया टुडे ने गलवान घाटी में तैनात अफसरों से इस घटना को लेकर बात की है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 10 दिन पहले यानी 6 जून को दोनों देशों के बीच लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की बात हुई थी। इसके बाद दोनों सेनाएं पीछे हटने को तैयार हुई थीं। दोनों देशों की आर्मी एलएसी के काफी करीब आ गई थीं।&nbsp;</p>


15 जून को हुई थी हिंसक झड़प
पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी और भारतीय सैनिकों की झड़प हुई थी। इसमें भारत के 20 जवान शहीद हो हए थे। वहीं, इस झड़प में 40 से ज्यादा चीनी सैनिकोंं के हताहत होने की खबर है। हालांकि, चीन ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
सामने आई Bigg Boss 18 के घर की PHOTOS, देखें कोने-कोने की झलक
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट