US-India Relations: अमेरिका में जाह्नवी कंडुला मामले की जांच को लेकर फिर से उठने लगी मांग, सिएटल में भारतीय दूतावास ने उठाया बड़ा कदम

Published : Feb 24, 2024, 01:22 PM IST
jaanvi

सार

फॉक्स-13 की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार (21 फरवरी) को किंग काउंटी अभियोजक के कार्यालय ने बताया कि सिएटल पुलिस अधिकारी केविन डेव के खिलाफ आपराधिक आरोपों के साथ आगे नहीं बढ़ेंगे क्योंकि, उनके खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं।

जाह्नवी कंडुला की मौत। भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला की बीते महीने 23 जनवरी को सिएटल में एक सड़क पार करते समय मौत हो गई थी।  23 वर्षीय जाह्न्वी कंडुला US पुलिस अधिकारी केविन डेव के गश्ती वाहन ने टक्कर मार दी थी। इसके बाद मौत के मामले में अमेरिकी पुलिस अधिकारी पर कोई आपराधिक आरोप नहीं लगे। इसको लेकर सिएटल में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि उसने इस मामले को स्थानीय अधिकारियों के समक्ष जोरदार तरीके से उठाया है।

फॉक्स-13 की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार (21 फरवरी) को किंग काउंटी अभियोजक के कार्यालय ने बताया कि सिएटल पुलिस अधिकारी केविन डेव के खिलाफ आपराधिक आरोपों के साथ आगे नहीं बढ़ेंगे क्योंकि, उनके खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं। इस पर किंग काउंटी अभियोजन वकील लीसा मैनियन ने कहा- कंडुला की मौत दिल दहला देने वाली है। इसने किंग काउंटी समेत दुनिया भर के समुदायों को प्रभावित किया है।

 

 

भारत के महावाणिज्य दूतावास ने आपत्ति जताई 

कोर्ट का फैसला सामने आने के बाद भारत के महावाणिज्य दूतावास ने आपत्ति जताई और कहा कि वह नामित परिवार प्रतिनिधियों के साथ नियमित संपर्क में है। इसके लिए वो जाह्नवी कंडुला के परिवार के लिए न्याय सुनिश्चित करने में हर संभव सहायता देना जारी रखेगा। भारत के महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि हमने उचित समाधान के लिए सिएटल पुलिस सहित स्थानीय अधिकारियों के साथ भी इस मामले को जोरदार ढंग से उठाया है। मामले को अब समीक्षा के लिए सिएटल सिटी अटॉर्नी के कार्यालय में भेजा गया है। हम सिएटल पुलिस की प्रशासनिक जांच पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं और मामले की प्रगति पर नजर रख रहे हैं।

पुलिस अधिकारी कंडुला की मौत पर हंसे

बीते महीने 23 जनवरी को सिएटल पुलिस अधिकारी केविन डेव 74 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे। वे उस दौरान किसी कॉल पर बिजी थे। तभी उन्होंने जाह्नवी कंडुला को टक्कर मार दी, जिसके बाद पीड़िता उछल कर 100 फीट दूर चली गई। हालांकि, धक्का मारने के बाद भी पुलिस अधिकारियों ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई। डेनियल ऑडेरर नामक एक पुलिस अधिकारी घटना के वक्त हंसते हुए सुना गया कि कंडुला मर चुकी है।

ये भी पढ़ें: "मैं मलाला नहीं, भारत में आजाद हूं..", जानें कौन हैं UK की संसद में बोलने वाली ये महिला, स्पीच सुन लोगों ने बजाई ताली

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंटरनेशनल फोरम पर गजब बेइज्जती करवा बैठे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, देखें VIDEO
ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?