US-India Relations: अमेरिका में जाह्नवी कंडुला मामले की जांच को लेकर फिर से उठने लगी मांग, सिएटल में भारतीय दूतावास ने उठाया बड़ा कदम

फॉक्स-13 की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार (21 फरवरी) को किंग काउंटी अभियोजक के कार्यालय ने बताया कि सिएटल पुलिस अधिकारी केविन डेव के खिलाफ आपराधिक आरोपों के साथ आगे नहीं बढ़ेंगे क्योंकि, उनके खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं।

जाह्नवी कंडुला की मौत। भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला की बीते महीने 23 जनवरी को सिएटल में एक सड़क पार करते समय मौत हो गई थी।  23 वर्षीय जाह्न्वी कंडुला US पुलिस अधिकारी केविन डेव के गश्ती वाहन ने टक्कर मार दी थी। इसके बाद मौत के मामले में अमेरिकी पुलिस अधिकारी पर कोई आपराधिक आरोप नहीं लगे। इसको लेकर सिएटल में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि उसने इस मामले को स्थानीय अधिकारियों के समक्ष जोरदार तरीके से उठाया है।

फॉक्स-13 की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार (21 फरवरी) को किंग काउंटी अभियोजक के कार्यालय ने बताया कि सिएटल पुलिस अधिकारी केविन डेव के खिलाफ आपराधिक आरोपों के साथ आगे नहीं बढ़ेंगे क्योंकि, उनके खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं। इस पर किंग काउंटी अभियोजन वकील लीसा मैनियन ने कहा- कंडुला की मौत दिल दहला देने वाली है। इसने किंग काउंटी समेत दुनिया भर के समुदायों को प्रभावित किया है।

Latest Videos

 

 

भारत के महावाणिज्य दूतावास ने आपत्ति जताई 

कोर्ट का फैसला सामने आने के बाद भारत के महावाणिज्य दूतावास ने आपत्ति जताई और कहा कि वह नामित परिवार प्रतिनिधियों के साथ नियमित संपर्क में है। इसके लिए वो जाह्नवी कंडुला के परिवार के लिए न्याय सुनिश्चित करने में हर संभव सहायता देना जारी रखेगा। भारत के महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि हमने उचित समाधान के लिए सिएटल पुलिस सहित स्थानीय अधिकारियों के साथ भी इस मामले को जोरदार ढंग से उठाया है। मामले को अब समीक्षा के लिए सिएटल सिटी अटॉर्नी के कार्यालय में भेजा गया है। हम सिएटल पुलिस की प्रशासनिक जांच पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं और मामले की प्रगति पर नजर रख रहे हैं।

पुलिस अधिकारी कंडुला की मौत पर हंसे

बीते महीने 23 जनवरी को सिएटल पुलिस अधिकारी केविन डेव 74 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे। वे उस दौरान किसी कॉल पर बिजी थे। तभी उन्होंने जाह्नवी कंडुला को टक्कर मार दी, जिसके बाद पीड़िता उछल कर 100 फीट दूर चली गई। हालांकि, धक्का मारने के बाद भी पुलिस अधिकारियों ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई। डेनियल ऑडेरर नामक एक पुलिस अधिकारी घटना के वक्त हंसते हुए सुना गया कि कंडुला मर चुकी है।

ये भी पढ़ें: "मैं मलाला नहीं, भारत में आजाद हूं..", जानें कौन हैं UK की संसद में बोलने वाली ये महिला, स्पीच सुन लोगों ने बजाई ताली

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा