भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला (Jaahnavi Kandula) की मौत पर अमेरिकी पुलिस अधिकारी द्वारा मजाक किए जाने का वीडियो सामने आने के बाद भारत ने अमेरिका से इस घटना की जांच करने की मांग की है।
सैन फ्रांसिस्को। भारत ने अमेरिका से मांग की है कि भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला की मौत मामले की जांच की जाए। एक अमेरिकी पुलिसकर्मी ने जाह्नवी की मौत का मजाक उड़ाया था। इस घटना का वीडियो सामने आया है।
सैन फ्रांसिस्को में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि सड़क हादसे में जाह्नवी कंडुला की मौत हुई थी। पुलिसकर्मी ने इस घटना से जिस तरह निपटना वह बेहद परेशान करने वाला है। इस घटना की जांच की जाए और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
पुलिस कार की टक्कर से हुई थी जाह्नवी की मौत
जाह्नवी नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी के सिएटल कैंपस में पढ़ती थी। 23 जनवरी 2023 को सिएटल में सड़क हादसे में उसकी मौत हुई। जिस कार से जाह्नवी को टक्कर लगी उसे पुलिसकर्मी केविन डेव ड्राइव कर रहा था। टक्कर के बाद पुलिस अधिकारी डैनियल ऑडेरर मौके पर पहुंचा। जाह्नवी का शव देखकर वह ठहाके लगाकर हंसा। उसने मजाक करते हुए शव के बारे में जानकारी दूसरे पुलिस अधिकारी को दी। यह पूरी घटना ऑडेरर के बॉडी कैमरे में रिकॉर्ड हुई। इसके वीडियो को जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें- अमेरिका: भारतीय छात्रा की मौत पर ठहाके लगाकर हंसा पुलिस अधिकारी, सामने आया वीडियो
सैन फ्रांसिस्को में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने बुधवार को इस घटना और पुलिस की प्रतिक्रिया के वायरल वीडियो को परेशान करने वाला बताया। दूतावास ने ट्वीट किया, "हमने इस दुखद मामले में शामिल लोगों के खिलाफ गहन जांच और कार्रवाई की मांग की है। इस मुद्दे को सिएटल और वाशिंगटन के स्थानीय अधिकारियों और वाशिंगटन डीसी के सीनियर अधिकारियों के सामने दृढ़ता से उठाया है। हम इस मामले पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।"