Viral Video के बाद भारत ने अमेरिका से की मांग, जाह्नवी कंडुला की मौत की करें जांच

भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला (Jaahnavi Kandula) की मौत पर अमेरिकी पुलिस अधिकारी द्वारा मजाक किए जाने का वीडियो सामने आने के बाद भारत ने अमेरिका से इस घटना की जांच करने की मांग की है।

सैन फ्रांसिस्को। भारत ने अमेरिका से मांग की है कि भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला की मौत मामले की जांच की जाए। एक अमेरिकी पुलिसकर्मी ने जाह्नवी की मौत का मजाक उड़ाया था। इस घटना का वीडियो सामने आया है।

सैन फ्रांसिस्को में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि सड़क हादसे में जाह्नवी कंडुला की मौत हुई थी। पुलिसकर्मी ने इस घटना से जिस तरह निपटना वह बेहद परेशान करने वाला है। इस घटना की जांच की जाए और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Latest Videos

पुलिस कार की टक्कर से हुई थी जाह्नवी की मौत
जाह्नवी नॉर्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी के सिएटल कैंपस में पढ़ती थी। 23 जनवरी 2023 को सिएटल में सड़क हादसे में उसकी मौत हुई। जिस कार से जाह्नवी को टक्कर लगी उसे पुलिसकर्मी केविन डेव ड्राइव कर रहा था। टक्कर के बाद पुलिस अधिकारी डैनियल ऑडेरर मौके पर पहुंचा। जाह्नवी का शव देखकर वह ठहाके लगाकर हंसा। उसने मजाक करते हुए शव के बारे में जानकारी दूसरे पुलिस अधिकारी को दी। यह पूरी घटना ऑडेरर के बॉडी कैमरे में रिकॉर्ड हुई। इसके वीडियो को जारी किया गया है।

 

 

यह भी पढ़ें- अमेरिका: भारतीय छात्रा की मौत पर ठहाके लगाकर हंसा पुलिस अधिकारी, सामने आया वीडियो

सैन फ्रांसिस्को में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने बुधवार को इस घटना और पुलिस की प्रतिक्रिया के वायरल वीडियो को परेशान करने वाला बताया। दूतावास ने ट्वीट किया, "हमने इस दुखद मामले में शामिल लोगों के खिलाफ गहन जांच और कार्रवाई की मांग की है। इस मुद्दे को सिएटल और वाशिंगटन के स्थानीय अधिकारियों और वाशिंगटन डीसी के सीनियर अधिकारियों के सामने दृढ़ता से उठाया है। हम इस मामले पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।"

Share this article
click me!

Latest Videos

ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान