अमेरिका के टैरिफ अटैक का भारत ने निकाला तोड़, क्या इन 40 देशों के समर्थन से पलटेगा गेम?

Published : Aug 29, 2025, 11:01 AM IST
PM Narendra Modi

सार

 America-India Tariff War: अमेरिका के टैरिफ अटैक का मुकाबला करने के लिए भारत अब 40 देशों के साथ हाथ मिलने वाला है। वो उन तमाम देशों के साथ कपड़ा निर्यात बढ़ाने की योजना बना रहा है। 

 India US Trade War: भारत जिस तरह से आज के समय में आगे बढ़ रहा है उसे देखकर अमेरिका बुरी तरह से बौखला गया है। ऐसे में उसने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का फैसला लिया। अब अमेरिका द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद भारतीय कपड़ा उद्योग को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप के प्लान पर पानी फेरने के लिए भारत अब 40 दूसरे देशों के बाजारों में अपने कपड़ा उद्योग को आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा है।

दरअसल इस मामले में अधिकारियों के मुताबिक भारत ने इसके लिए ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, मेक्सिको, पोलैंड, रूस, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूएई, ब्रिटेन जैसे 40 बड़े देशों के साथ इस अभियान को शुरू करने वाला है। अमेरिकी आयात में कमी के चलते भारत में कई बड़े कपड़ा उत्पादक बंद होते नजर आ रहे हैं, उन्हें इस मुसीबत से उभारने के लिए भारत ने यह कदम उठा रहा है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका भारत के कुल कपड़ा निर्यात का 29 प्रतिशत खरीदता है। जबकि ध्यान देने वाली बात ये है कि तमाम 40 देश 5-6 प्रतिशत ही भारत से खरीदते हैं। अब भारत इस लक्ष्य को बढ़ाने में जुट गया है। भारत किसी भी तरह से अमेरिका के आगे हार मानने को तैयार नहीं है वो अमेरिका के हर कदम का मुंहतोड़ जवाब देने वाला है।

अमेरिका द्वारा टैक्स के वार के बाद भारत यूरोपियन यूनियन से कार्बन टैक्स में छूट मांगता हुआ नजर आ सकता है। EU पहले ही अमेरिका को टैक्स में कुछ छूट दे चुका है। अब भारत भी अपने साथ इस तरह के कदम की उम्मीद करता है। इस बारे में EU के व्यापार और आर्थिक सुरक्षा आयुक्त, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल मिलकर बैठक कर सकते हैं।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

भारतीय टेक कर्मचारियों के लिए डोनाल्ड ट्रंप का सबसे SHOCKING डिसीजन, होगा बड़ा नुकसान!
हमास को आतंकी संगठन घोषित करे भारत, इजराइल ने कहा- मंडरा रहा नया खतरा