
India Warns Pakistan For Tawi River: पाकिस्तान ऐसा कोई भी मौका नहीं छोड़ता जब वो भारत की बेइज्जती न करें, लेकिन हमेशा उसे मुंह की खानी पड़ती है। पाकिस्तान भारत को परमाणु हमले की भी धमकी देता है, लेकिन भारत उससे डरता नहीं बल्कि जबरदस्त तरीके से दहाड़ता है। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पाकिस्तान को जबरदस्त तरीके से सबक सिखाया, लेकिन इस ऑपरेशन के बाद पहली बार भारत पाकिस्तान की मदद करता हुआ नजर आया है। दरअसल पाकिस्तान इस वक्त बाढ़ की मार झेल रहा है, जिसके चलते अबतक 300 लोगों की जान जा चुकी है। ऐसे में भारत की तरफ से पाकिस्तान के अधिकारियों को तवी नदी में आई बाढ़ की सूचना दी गई है।
ये भी पढ़ें- 'लिखित में माफी मांगो फिर' बांग्लादेश में जानिए क्यों बुरी तरह से बेइज्जत हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री
एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने पाकिस्तान को तवी नदी में संभावित बाढ़ के बारे में जानकारी दी है। मीडिया हाउस के आधिकारिक सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है कि भारत ने संभावित बाढ़ को लेकर पाकिस्तान से संपर्क किया है। वैसे गौर करने वाली बात ये है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार ऐसा मौका है, जब भारत और पाकिस्तान ने इस तरह से संपर्क साधा हो। इस चीज को लेकर फिलहाल पाकिस्तान या भारत की तरफ से किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें- जेडी वेंस ने बताया भारत पर सेकेंडरी टैरिफ लगाने की वजह, कहा- आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए…
सामने आई जानकारी के मुताबिक ये दावा किया गया है कि तवी नदी की बात करें तो वो जम्मू से पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में जाती है। भारत ने जम्मू में तवी नदी में संभावित भारी बाढ़ के बारे में पाकिस्तान को आगाह करने का काम किया है। पाकिस्तान ने इस जानकारी के बाद तुरंत एक्शन लिया. लेकिन इसके बावजूद अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। इस कदम को उसने एक कूटनीतिक चाल के तौर पर इस्तेमाल किया। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने ये माना है कि भारत ने उन्हें तवी नदी को लेकर वॉर्निंग दी थी, लेकिन इस बात का भी दावा किया कि भारत की ये वॉर्निंग सिंधु जल संधि के तहत दी है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।