भारत ने फलस्तीन शरणार्थियों के लिए बढ़ाई राहत राशि, अब 50 लाख डॉलर करेगा दान

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी उप प्रतिनिधि के. नागराज नायडू ने कहा कि फलस्तीन के शरणार्थियों के साथ एकता दिखाने के संकेत के तौर पर भारत की सरकार ने संरा राहत एवं कार्य एजेंसी को सालाना वित्तीय मदद बढ़ाकर 50 लाख डॉलर करने का फैसला किया है।

संयुक्त राष्ट्र.  भारत ने 2020 में संयुक्त राष्ट्र की फलस्तीन शरणार्थी एजेंसी को 50 लाख डॉलर दान देने का संकल्प लिया है। उसने एजेंसी की खराब वित्तीय हालत पर चिंता भी जताई। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी उप प्रतिनिधि के. नागराज नायडू ने कहा कि फलस्तीन के शरणार्थियों के साथ एकता दिखाने के संकेत के तौर पर भारत की सरकार ने संरा राहत एवं कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) को सालाना वित्तीय मदद बढ़ाकर 50 लाख डॉलर करने का फैसला किया है। वर्ष 2016 में यह रकम 12.5 लाख डॉलर थी। यूएनआरडब्ल्यूए पर महासभा की चौथी समिति की बैठक में उन्होंने कहा, ‘‘हमने 2019 में 50 लाख डॉलर दान किए और 2020 में इतनी ही राशि देने का संकल्प लिया।’’ उन्होंने कहा कि फलस्तीन के 55 लाख शरणार्थियों को भारत का समर्थन और एका मजबूत है। भारत ने अन्य परंपरागत दानदाताओं से भी योगदान बढ़ाने की अपील की और गैर दानदाता सदस्य देशों से दान देने का अनुरोध किया।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी