
संयुक्त राष्ट्र. भारत ने 2020 में संयुक्त राष्ट्र की फलस्तीन शरणार्थी एजेंसी को 50 लाख डॉलर दान देने का संकल्प लिया है। उसने एजेंसी की खराब वित्तीय हालत पर चिंता भी जताई। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी उप प्रतिनिधि के. नागराज नायडू ने कहा कि फलस्तीन के शरणार्थियों के साथ एकता दिखाने के संकेत के तौर पर भारत की सरकार ने संरा राहत एवं कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) को सालाना वित्तीय मदद बढ़ाकर 50 लाख डॉलर करने का फैसला किया है। वर्ष 2016 में यह रकम 12.5 लाख डॉलर थी। यूएनआरडब्ल्यूए पर महासभा की चौथी समिति की बैठक में उन्होंने कहा, ‘‘हमने 2019 में 50 लाख डॉलर दान किए और 2020 में इतनी ही राशि देने का संकल्प लिया।’’ उन्होंने कहा कि फलस्तीन के 55 लाख शरणार्थियों को भारत का समर्थन और एका मजबूत है। भारत ने अन्य परंपरागत दानदाताओं से भी योगदान बढ़ाने की अपील की और गैर दानदाता सदस्य देशों से दान देने का अनुरोध किया।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।