भारतीय लड़ाकू विमानों की दहाड़ सुन चूहे की तरह बिल में छिपा आसीम मुनीर

Published : May 12, 2025, 03:51 PM IST

भारत की सेनाओं ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ऑपरेशन सिंदूर चलाकर लिया। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव हुआ। भारत ने पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय रावलपिंडी के नूर खान एयर बेस पर हवाई हमला साफ बता दिया कि कोई भी जगह सुरक्षित नहीं। 

PREV
14

इस बीच खुद को शेर दिल बताने वाले पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद आसीम मुनीर के बारे में खास जानकारी सामने आई है। भारत के लड़ाकू विमान जब आसमान में गरज रहे थे जनरल मुनीर अपनी जान बचाने के लिए किसी चूहे की तरह बिल (बंकर) में जा छिपा था।

24

Times Now की रिपोर्ट के अनुसार भारत के हमले के डर से जनरल मुनीर दो से तीन घंटे तक बंकर के अंदर दुबका रहा। इसके बाद उसे सुरक्षित घर पहुंचाया गया। वह इतना डर गया कि रावलपिंडी स्थित जनरल हेडक्वार्टर (GHQ) में अपने ऑफिस नहीं लौटा। भारत के साथ तनाव बढ़ने पर मुनीर का परिवार पहले ही पाकिस्तान से भाग गया था।

34

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मुनीर को पता था कि भारत जरूर जवाबी कार्रवाई करेगा। उसे अपने जान की फिकर इतनी थी कि लापता हो गया था। इसके बारे में बातें फैली तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने 26 अप्रैल की एक तस्वीर जारी की। इसमें मुनीर को एबटाबाद में पाकिस्तान मिलिट्री अकादमी में पीएम शहबाज शरीफ के साथ पासिंग-आउट परेड में भाग लेते दिखाया गया।

44

भारत के हमले से पाकिस्तान के सैनिक डरे हुए थे। मुनीर ने उन्हें किसी मौलवी की तरह समझाया। इस घटना का वीडियो सामने आया है। इसमें मुनीर ने जवानों से कहा, “डरो मत। अल्लाह तुम्हारे साथ है। वह तुम्हें जीत की ओर ले जाएगा क्योंकि तुम उसके नियमों के अनुसार लड़ रहे हो।”

Read more Photos on

Recommended Stories