Published : May 09, 2025, 01:53 PM ISTUpdated : May 09, 2025, 02:11 PM IST
Operation Sindoor: 22 अप्रैल को आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमला किया और 26 लोगों की हत्या कर दी। भारत की सेनाओं ने 6-7 मई की दरम्यानी रात ऑपरेशन सिंदूर से इसका बदला लिया। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच कई झड़प हुए हैं।
पाकिस्तान ने जवाबी हमला करने की कोशिश की। पंजाब से जम्मू-कश्मीर तक भारत के सैन्य ठिकानों से लेकर नागरिक इलाकों तक मिसाइल और ड्रोन से हमला करना चाहा। अपने लड़ाकू विमान भेजे, लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इन हमलों को नाकाम कर दिया।
इस बीच गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात भारत और पाकिस्तान की वायु सेना के बीच हवा में लड़ाई होने की खबरें हैं। इन झड़पों में पाकिस्तान को बहुत नुकसान हुआ है। भारत के साथ संघर्ष में पाकिस्तान खुद तो हार ही रहा है साथ ही चीन, अमेरिका और स्वीडन की भी फजीहत करा रहा है। दरअसल, इन देशों से पाकिस्तान ने जो हथियार लिए हैं वो तबाह हो रहे हैं। इससे इन हथियारों की बड़ी बदनामी हो रही है। आइए डालते हैं एक नजर...
26
F-16 लड़ाकू विमान
F-16 अमेरिकी लड़ाकू विमान है। अमेरिका ने पाकिस्तान को ये लड़ाकू विमान दिए थे। पाकिस्तान ने भारत के साथ झगड़ा कर F-16 की खूब बदनामी कराई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात पाकिस्तानी एयर फोर्स के एक F-16 विमान को मार गिराया गया। लड़ाई में किसी लड़ाकू विमान के नष्ट होने से उस विमान की साख खराब होती है। कोई देश ऐसा फाइटर जेट क्यों खरीदना चाहेगा जो लड़ाई में हार जाता है।
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने F-16 विमान की इज्जत खराब की है। 2019 में बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई के लिए अपने लड़ाकू विमान भेजे थे। इस दौरान भारत के MiG-21 विमान ने F-16 को मार गिराया था।
36
HQ-9 मिसाइल डिफेंस सिस्टम
भारत ने गुरुवार को पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया था। इस दौरान लाहौर की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए HQ-9 मिसाइल डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया गया। HQ-9 चीनी एयर डिफेंस सिस्टम है। दावा किया जाता है कि यह 120km दूर तक विमान, फाइटर जेट, मिसाइल और ड्रोन जैसे एरियल टारगेट को नष्ट कर सकता है। भारत ने दुनिया को बता दिया कि यह चीनी मिसाइल डिफेंस सिस्टम असल में कितना सक्षम है। यह खुद पर हो रहे हमले को भी नहीं रोक सका और तबाह हो गया।
JF-17 फाइटर जेट को चीन और पाकिस्तान ने मिलकर बनाया है। एक इंजन वाला यह मल्टीरोल फाइटर जेट है। पाकिस्तान इसे चीन के साथ मिलकर निर्यात करने की भी कोशिश में है। जब भारत के साथ संघर्ष में दो JF-17 फाइटर जेट गिरा दिए गए तब इसके लिए ग्राहक मिलना मुश्किल होगा।
56
PL-15 मिसाइल
PL-15 चीनी मिसाइल है। पाकिस्तान के JF-17 लड़ाकू विमानों को इससे लैस किया गया है। दावा तो यहां तक किया गया है कि यह मिसाइल 200-300 किलोमीटर तक हवा से हवा में मार करता है। इसकी रफ्तार करीब 6 हजार km/h तक पहुंच सकती है। भारत के साथ संघर्ष में यह मिसाइल बेहद शर्मनाक तरीके से फेल हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुरुवार-शुक्रवार की रात पंजाब के आसमान में भारत और पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों के बीच झड़प हुई थी। इस दौरान पाकिस्तान के एक JF-17 विमान ने PL-15 मिसाइल दागी। यह मिसाइल बिना फटे ही होशियारपुर के पास खेत में गिर गया।
66
AWACS विमान
रिपोर्ट्स के अनुसार इंडियन एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के AWACS विमान को मार गिराया है। पाकिस्तान ने स्वीडन से Saab 2000 Erieye AWACS विमान खरीदे थे।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।