LAC के करीब भारत-अमेरिका के युद्धअभ्यास से चिढ़ा चीन, कहा- चीन-भारत समझौते की भावना का हो रहा उल्लंघन

LAC से लगभग 100 किमी दूर उत्तराखंड में भारत और अमेरिका के सैनिक संयुक्त युद्ध अभ्यास कर रहे हैं। चीन ने इसका विरोध किया है और कहा है कि यह भारत और चीन के बीच हुए समझौते का उल्लंघन है।
 

बीजिंग। एलएसी (Line of Actual Control) के करीब भारत और अमेरिका के सैनिक युद्धअभ्यास कर रहे हैं। इससे चीन चिढ़ा हुआ है। चीन ने भारत और अमेरिका के सैन्य अभ्यास का विरोध करते हुए कहा है कि यह भारत और चीन के बीच हुए समझौते की भावना का उल्लंघन है। दरअसल LAC से लगभग 100 किमी दूर उत्तराखंड में भारत और अमेरिका का संयुक्त युद्ध अभ्यास का 18वां संस्करण चल रहा है। इसका उद्देश्य शांति स्थापना और आपदा राहत कार्यों में दोनों सेनाओं की क्षमता बढ़ाना और विशेषज्ञता शेयर करना है। 

समझौतों की भावना का उल्लंघन है अभ्यास
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि एलएसी के पास भारत और अमेरिका द्वारा आयोजित संयुक्त सैन्य अभ्यास ने 1993 और 1996 में चीन और भारत के हुए हुए समझौतों की भावना का उल्लंघन किया है। इससे द्विपक्षीय विश्वास बनाने में मदद नहीं मिलेगी। चीन ने सैन्य अभ्यास को लेकर भारतीय पक्ष से चिंता व्यक्त की है।

Latest Videos

चालबाजी करता है चीन
गौरतलब है कि चीन भारत के साथ सीमा के मामले में चालबाजी की नीति अपनाता है। भारत और अमेरिका ने युद्धअभ्यास किया तो चीन को 1993 और 1996 के समझौतों की याद आ गई। मई 2020 में चीन ने समझौतों को दरकिनार करते हुए पूर्वी लद्दाख में बड़ी संख्या में सैनिकों का जमावड़ा किया था। उस समय भारत ने कहा था कि चीन द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंघन कर रहा है। द्विपक्षीय समझौतों में सीमा से जुड़े विवाद के हल के लिए शांतिपूर्ण और मैत्रीपूर्ण परामर्श की बात की गई है।

यह भी पढ़ें- चीन तेजी से बढ़ा रहा परमाणु बमों का जखीरा, 2035 तक जुटा लेगा 1,500 न्यूक्लियर वेपन

भारत और अमेरिका की सेना हर साल मिलकर सैन्य अभ्यास करती है। पिछला अभ्यास भारत और अमेरिका की सेना ने अक्टूबर 2021 में अलास्का के एल्मडॉर्फ रिचर्डसन बेस पर किया था। उत्तराखंड में हो रहे सैन्य अभ्यास में अमेरिकी सेना के 11वीं एयरबोर्न डिवीजन की दूसरी ब्रिगेड के जवान और भारतीय सेना के असम रेजीमेंट के जवान हिस्सा ले रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट का नेता अबू हसन अल-हाशिमी अल-कुराशी मारा गया, अबू अल-हुसैन बना नया लीडर

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़