रूस और रशिया की जंग में भारतीय युवक की गई जान, शव घर भेजने के प्रयास में एंबेसी

रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग में भारतीय युवक ने अपनी जान गंवा दी है। उसे धोखे से रूसी सेना में असिस्टेंट के रूप में भर्ती करवा दिया गया था। युवक के शव को भारत भेजवाने के लिए इंडियन एंबेसी प्रयास कर रही है।

वर्ल्ड न्यूज। रशिया और यूक्रेन के बीच जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। रूस और यूक्रेन की जंग में एक भारतीय की जान चली गई। बताया जा रहा है कि भारतीय युवक रूस की सेना के लिए काम कर रहा था। जानकारी सामने आ रही है कि उसके एजेंट ने उसे धोखे से रूस की सेना असिस्टेंट के रूप में भर्ती करवा दिया था। अभी कुछ दिन पहले भी 7 भारतीय नागरिकों को रूस की सेना ने गिरफ्तार कर लिया था।

मोहम्मद असफान नाम के युवक की रूस और यूक्रेन की वॉर में जान चली गई है। बताया जा रहा है कि असफान की तरह कई ऐसे युवक हैं जिन्हें उनके एजेंट्स ने धोखे से रूस और यूक्रेन वॉर में रशिया के असिस्टेंट के रूप में भर्ती करा दिया था। मोहम्मद असफान 

Latest Videos

इंडियन एंबेसी ने जताया दुख
इस बारे में रशिया में मौजूद इंडियन एमबेसी ने कहा है कि मोहम्मद असफान नाम के युवक की दुखद मौत की जानकारी हमें मिली है। हम उनके परिवार से लगातार संपर्क में भी हैं। प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द अफसान की बॉडी को अंतिम संस्कार के लिए उनके घर वालों तक पहुंचा सकें। इसे लेकर रशिया सरकार से बातचीत चल रही है।

पढ़ें  यूक्रेनी सेना ने सोवियत काल के S-200 से मार गिराया रूस का A-50 विमान, देखें लाइव वीडियो

तीन साल से चल रही जंग
तीन साल से रूस और यू्क्रेन के बीच जंग छिड़ी हुई है। इस बीच रूसी सेना के लिए काम कर रहे भारतीय नागरिकों के बारे में काफी चर्चा होती रही है। बताया जा रहा है कि कई भारतीयों को धोखे से रूसी सेना में सहायक रूप में भर्ती करवाकर उन्हें फ्रंट लाइन पर तैनात किया जा रहा है जिससे जंग में उनकी जान जा रही है।

एक साल के कॉन्ट्रैक्ट पर हो रही तैनाती
भारतीय मूल के लोगों को करीब दो लाख रुपये की सैलरी पर एक साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर तैनात किया जा रहा है। इसके साथ ही 50 हजार के और कई बेनिफिट दिए जा रहे हैं। इसी झांसे में आकर युवक वॉर में हेल्पर की जॉब कर रहे हैं, लेकिन फ्रंट लाइन पर वॉर के लिए तैनात कर दिया जाएगा ये नहीं बताया जाता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport