
न्यूयॉर्क। महाशिवरात्रि 8 मार्च को है लेकिन इसका उत्सव अभी से मनाया जाने लगा है। भारत ही नहीं भारत के बाहर विदेशों में भी इस उत्सव की धूम दिखाई दे रही है। न्यूयॉर्क में टाइम्स स्क्वायर पर सोमवार की शाम भोलेनाथ को समर्पित रही। टाइम स्क्वायर पर यह एक अद्भुत रात रही जब पूरा इलाका ‘हर हर महादेव’ और ‘शिव शंभू’ के जयकारे से गूंजने लगा।
टाइम्स स्कावयर पर हर-हर महादेव और शिव शंभू
महाशिवरात्रि को लेकर यह दुनिया का ऐसा आयोजन रहा जिसे दुनिया भर में सबसे ज्यादा लोगों ने देखा और शेयर किया। शिवरात्रि का यह भव्य आयोजन टाइम्स स्क्वायर पर प्रसारित हुआ। भगवान सद्गुरु की दीक्षा, आदियोगी की भक्ति और हर हर महादेव के जयघोष की मस्ती में सराबोर न्यूयॉर्क के लोग देर शाम तक झूमते रहे।
सद्गुरु ने वीडियो पोस्ट कर ये लिखा
ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु ने इसका वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि ‘न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर महाशिवरात्रि भव्य का स्वागत है। उन्होंने यह भी लिखा है कि विश्व महाशिवरात्रि के आध्यात्मिक महत्व को फील कर रही है, जो ह्यूमन कैपेबिलिटी और पॉजिटिव चेंज का मौका है। आइए हम सब मिलकर इसे सफल बनाएं।’
देखें वीडियो
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।