पापुआ न्यू गिनी में सुनाई दी हर हर मोदी' के नारों की गूंज, भारतीय नागरिकों ने पीएम को भेंट की दिवंगत मां की पेंटिंग

Published : May 22, 2023, 03:32 PM IST
modi meets indian citizens in papua new geniua

सार

पापुआ न्यू गिनी पहुंचने पर पीएम मोदी को भारतीय समुदाय के लोगों को उनकी दिवंगत मां हीराबेन की पेंटिंग गिफ्ट की।

पोर्ट मोरेस्बी: पापुआ न्यू गिनी पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारतीय समुदाय ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान सैंकड़ो लोग ने तिरंगा लहराते हुए 'हर हर मोदी,घर घर मोदी' के नारे लगाए। पीएम मोदी ने इनके साथ बातचीत भी की। पीएम मोदी से मिलने आए लोगों में हर आयु के लोग शामिल थे। प्रधानमंत्री से मिलने के लिए लोग उनके लिए गिफ्ट लेकर आए। जहां एक तरफ कुछ लोगों ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी ली, तो वहीं कुछ लोगो ने पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन की पेंटिंग सौंपी।

पीएम मोदी जैसे ही पापुआ न्यू गिनी पहुंचे, तो उन्हें पोर्ट मोरेस्बी एयर पोर्ट पर खुद देश के प्रधानमंत्री जेम्स मारपे उन्हें रिसीव करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के दी के पैर छूए और उनका आशीर्वाद मांगा। इस पर पीएम मोदी ने उनकी पीठ थपथपाई और उन्हें गले लगा लिया। इतना ही नहीं पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।

पापुआ न्यू गिनी जाने वाले पहले प्रधानमंत्री

पीएम मोदी रविवार को पापुआ न्यू गिनी पहुंचे, जहां उन्होंने पीएम जेम्स मारापे के साथ 22 मई को भारत-प्रशांत द्वीप सहयोग मंच के तीसरे शिखर सम्मेलन की मेजबानी की। यह पहला मौका है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री, पापुआ न्यू गिनी की यात्रा पर गया हो।

नरेंद्र मोदी को ग्लोबल लीडर मानता है देश

सम्मेलन में पापुआ न्यू गिनी के पीएम जेम्स मारापे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि उनका देश भारत के नेतृत्व में आगे चलने को तैयार है। जेम्स मारापे ने कहा कि प्रशांत द्वीप समूह के देश नरेंद्र मोदी को ग्लोबल साउथ का लीडर मानते हैं। वे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के नेतृत्व का समर्थन करेंगे।

रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण बढ़ी महंगाई

रूस-यूक्रेन जंग के चलते हो रही परेशानी का जिक्र करते हुए जेम्स मारापे ने कहा, "हम ग्लोबल पावर प्ले के पीड़ित हैं। आप (पीएम मोदी) ग्लोबल साउथ के नेता हैं। ग्लोबल फोरम्स में हम आपके (भारत) नेतृत्व का समर्थन करेंगे। उन्होंने बताया कि रूस और यूक्रेन संकट के चलते वहां महंगाई बढ़ा गई है।

यह भी पढ़ें- पापुआ न्यू गिनी के PM बोले- भारत के नेतृत्व में चलने को तैयार हैं प्रशांत द्वीप देश, ग्लोबल पावर प्ले का हो रहे शिकार

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Sydney Bondi Beach Shooting: आतंकी बाप-बेटे ने 6 लाइसेंसी बंदूकों से गोलियां चलाईं
अमेरिका में H-1B और H-4 वीजा पर सोशल मीडिया जांच आज से, जान लें ट्रंप प्रशासन की नई गाइडलाइन