न्यूजीलैंड के PM संग बातचीत के बाद पूरी हुई नरेंद्र मोदी की पापुआ न्यू गिनी यात्रा, ऑस्ट्रेलिया के लिए हुए रवाना

Published : May 22, 2023, 01:14 PM ISTUpdated : May 22, 2023, 03:01 PM IST
Narendra Modi meeting with Chrishipkins

सार

पापुआ न्यू गिनी की यात्रा पूरी कर पीएम नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए हैं। इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के PM हिपकिंस के साथ बातचीत की। नरेंद्र मोदी 22-24 मई को ऑस्ट्रेलिया में रहेंगे। 

पोर्ट मोरेस्बी। पापुआ न्यू गिनी यात्रा पूरी कर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए हैं। इससे पहले पोर्ट मोरेस्बी में उन्होंने न्यूजीलैंड के PM के साथ द्विपक्षीय बातचीत की। मोदी ने पापुआ न्यू गिनी के पीएम जेम्स मारापे के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों नेताओं ने कारोबार, टेक्नोलॉजी, हेल्थ और जलवायु परिवर्तन जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।

पापुआ न्यू गिनी में नरेंद्र मोदी ने FIPIC (Forum for India Pacific Islands Cooperation) शिखर सम्मेलन की सह-मेजबानी की। नरेंद्र मोदी 22-24 मई तक ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे। पापुआ न्यू गिनी से रवाना होने से पहले नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए प्रधानमंत्री जेम्स मारापे को धन्यवाद देता हूं। अब सिडनी में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो रहा हूं। पापुआ न्यू गिनी की मेरी यात्रा ऐतिहासिक रही है। मैं लोगों के बीच मिले स्नेह को संजो कर रखूंगा।"

न्यूजीलैंड के पीएम हिपकिंस के साथ नरेंद्र मोदी ने की द्विपक्षीय बैठक

पापुआ न्यू गिनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को न्यूजीलैंड के अपने समकक्ष क्रिस हिपकिंस से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने पर बात की। उन्होंने व्यापार, शिक्षा और खेल जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। नरेंद्र मोदी ने FIPIC शिखर सम्मेलन के साइड लाइन पर हिपकिंस से मुलाकात की। जनवरी में हिपकिंस के कार्यभार संभालने के बाद दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच यह पहली बातचीत थी।

नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “न्यूजीलैंड के पीएम हिपकिंस के साथ बैठक हुई। हमने भारत-न्यूजीलैंड संबंधों पर चर्चा हुई। इस बारे में बात की कि हमारे देशों के बीच वाणिज्यिक और सांस्कृतिक संबंधों को कैसे बेहतर बनाया जाए।” विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों नेताओं ने व्यापार, शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, पर्यटन, संस्कृति, खेल और लोगों से लोगों के संबंधों सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

H-1B वीज़ा पर अपने ही घर में घिरे ट्रंप-20 राज्यों ने बताया खतरनाक-खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
पुतिन की मीटिंग में जबरन घुसे पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ, VIDEO वायरल, जानिए क्यों?