2014 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं पीएम मोदी, लिटिल इंडिया एंट्री गेट की रखेंगे फाउंडेशन स्टोन

Published : May 22, 2023, 12:00 PM ISTUpdated : May 22, 2023, 12:05 PM IST
Narendra Modi

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं। वह यहां लिटिल इंडिया एंट्री गेट की आधारशिला रखेंगे।

सिडनी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमावर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वह 2014 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं। इस दौरान वह हैरिस पार्क के लिटिल इंडिया एंट्री गेट की फाउंडेशन स्टोन रखेंगे। इसके बाद पीएम मोदी पश्चिमी सिडनी में स्थानीय भारतीय बिजनेसमैन से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह क्लीन एनर्जी, जीरो कार्बन एमिशन ट्रांजिशन, रक्षा सहयोग और बढ़ते द्विपक्षीय निवेश को लेकर चर्चा करेंगे।

इस मौके पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और भारत एक स्टेबल, सिक्योर और इंडो- पैसिफिक के प्रति अपने कमिटमेंट को पूरा कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने कहा कि एक दोस्त और पार्टनर्स के रूप में दोनों देशों के बीच संबंध कभी भी मजबूत नहीं रहे हैं। हालांकि, वह इस साल सितंबर में नई दिल्ली में होने वाली जी20 नेताओं की बैठक के लिए भारत आने की योजना बना रहे हैं।

क्वाड नेताओं ने चीन को लगाई फटकार

इससे पहले जापान में क्वाड नेताओं ने क्षेत्र में क्लीन एनर्जी सप्लाई चेन के सिद्धांतों को लेकर एक बयान जारी किया था। इसमें क्वाड लीडर्स ने इंडो-पैसिफिक में चीन के बढ़ते सैन्यीकरण को लेकर फटकार लगाई थी।

इंडो-पैसिफिक में सुरक्षा और स्थिरता बढ़े

वहीं, रविवार को ऑस्ट्रेलिया वापस जाने से पहले पीएम अल्बानीज ने कहा, "हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि हम इस तरह से काम करें जिससे क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता बढ़े। जब ताइवान स्ट्रेट की बात आती है तो हम यथास्थिति का समर्थन करते हैं।"

हाल ही में कैंसिल हो गई थी क्वाड नेताओं की मीटिंग

बता दें कि पीएम मोदी ऐसे समय में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा कर रहे हैं, जब हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति क्वाड की बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया था। इस कारण ऑस्ट्रेलिया में होने वाले क्वाड सम्मेलन के रद्द करना पड़ा था।

यह भी पढ़ें- पापुआ न्यू गिनी-फिजी ने पीएम नरेंद्र मोदी को दिया सर्वोच्च सम्मान, पलाऊ के राष्ट्रपति ने कंधे पर रखा हल

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Trump Iran Tariff Impact: भारत का $1.7 बिलियन का व्यापार क्या खतरे में है?
ट्रंप का ईरान पर 25% अमेरिकी टैरिफ, कौन-कौन से देश होंगे सबसे ज्यादा प्रभावित? देखिए पूरी लिस्ट