SpaceX ने एक्सिओम 2 मिशन सफलतापूर्व किया लॉन्च, सऊदी अरब की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री ने रचा इतिहास

SpaceX ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए अपना दूसरा निजी मिशन सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया। इस बार स्पेसए्क्स ने चार लोगों को स्पेस में भेजा है।

SpaceX launches Axiom mission: स्पेसएक्स ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए अपना दूसरा निजी मिशन सफलतापूर्वक लॉन्च किया। इस मिशन के लिए चार स्पेस यात्रियों ने उड़ान भरी। इनमें सऊदी अरब की पहली महिला अंतिरक्ष यात्री रय्याना बरनावी, नासा के पूर्व अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन, जॉन शॉफनर और अली अकरानी शामिल हैं।

चारों अंतरिक्ष यात्री एयरोस्पेस कंपनी एक्सिओम स्पेस के कमर्शियल स्पेस स्टेशन के विकास को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे। इस दौरान वह 10 दिन तक विज्ञान, आउटरीच प्रोग्राम और कमर्शियल एक्टीविटीज को पूरी तरह से लागू करने के लिए एक प्रयोगशाला में रहेंगे और मिशन को अंजाम देंगे।

Latest Videos

उड़ान भरने से पहले रय्याना बरनावी यूट्यूब पर Axiom द्वारा स्ट्रीम किए गए प्री-लॉन्च सम्मेलन के दौरान रय्याना बरनावी कहा, " मैं सऊदी अरब के लोगों के सभी सपनों और आशाओं का प्रतिनिधित्व करने के लिए सम्मानित महसूस कर रही हूं "

 

 

ISS पर करीब 20 एक्स्पेरीमेंट करेगी टीम

जानकारी के मुताबिक अंतरिक्ष यात्री, जीरो ग्रेविटी लेबोरेटरी में यह अध्ययन करेंगे कि माइक्रोग्रैविटी कैसे स्टेम सेल और मोटे टीश्यू के निर्माण को प्रभावित करती है? इसके लिए चार सदस्यीय टीम ISS पर करीब 20 एक्स्पेरीमेंट करेगी।

एक्सिओम ने स्पेस ने दूसरी बार भेजा एयरक्राफ्ट

बता दें कि यह एक्सिओम द्वारा स्पेस में भेजी गई दूसरी चार्टर उड़ान है। इससे पहले कंपनी ने 2022 में एक्सिओम 1 मिशन आयोजित किया था, जिसाक नेतृत्व नासा के पूर्व एस्ट्रोनोट माइकल लोपेज एलिग्रिया ने किया था। उनके साथ उस समय 3 अन्य लोगों ने स्पेस की यात्रा की थी। इनमें अमेरिका के लैरी कॉनर, कनाडा के मार्क पैथी और इजराइल के ईटन स्टिब शामिल थे।

जानकारी के मुताबिक यात्रा में शामिल होने वाले हर यात्री ने स्पेसक्राफ्ट की सीट के लिए 55 मिलियन डॉलर दिए थे। हालांकि, कंपनी ने अपने दूसरे मिशन के एयरक्राफ्ट के टिकट की कीमत की जानकारी नहीं दी है।

यह भी पढ़ें- जानिए कौन हैं सऊदी अरब की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री रय्याना बरनावी?

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav