अमेरिका में भारतीय उबर चालक को कैद की सजा, अवैध रूप से लोगों की करता था एंट्री

पैसा लेकर लोगों को अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश कर ने वाले लोगों को लाने ले जाने के आरोप में एक भारतीय उबर चालक को एक साल कारावास की सजा सुनाई गई है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 14, 2020 12:53 PM IST

न्यूयार्क. पैसा लेकर लोगों को अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश कर ने वाले लोगों को लाने ले जाने के आरोप में एक भारतीय उबर चालक को एक साल कारावास की सजा सुनाई गई है।

चालक ने स्वीकारा अपना जुर्म

अमेरिकी अटॉर्नी ग्रांट जेक्विट ने बताया कि फिलाडेल्फिया में हाल में आकर बसे 30 वर्षीय जसविंदर सिंह को पैसे के लालच में कई अवैध विदेशियों को अमेरिका में लाने ले जाने के आरोप में बृहस्पतिवार को जेल की सजा सुनाई गई। सिंह ने स्वीकार किया कि एक जनवरी 2019 से 20 मई 2019 के बीच उसने कई विदेशियों को अपनी गाड़ी में बैठाया जबकि उसे पता था कि ये लोग अवैध रूप से सीमा पार करके आए अमेरिका में हैं।

सिंह को पिछले साल मई में किया गया था गिरफ्तार

सिंह को 20 मई 2019 को गिरफ्तार किया गया। वह उस दिन न्यूयॉर्क में एक बच्चे समेत दो विदेशियों को लेने आया था जो कनाडा से अवैध रूप से सीमा पार करके अमेरिका आए थे। उन लोगों ने सिंह को 2,200 डॉलर दिए थे।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतिकात्मक फोटो)

Share this article
click me!