भारत ने समुद्री सुरक्षा में रचा इतिहास, दक्षिण अफ्रीकी पनडुब्बी का किया रेस्क्यू सर्टिफिकेशन

Published : Aug 12, 2025, 07:09 PM IST
Indian Navy successfully undertook the Rescue Seat Certification of South African Navy

सार

Indian Navy Rescue Seat Certification: भारतीय नौसेना की तरफ से दक्षिण अफ्रीकी पनडुब्बी का रेस्क्यू सर्टिफिकेशन किया गया है, जोकि पहली बार किसी मित्र देश के लिए किया गया है। इससे दोनों देशों के रिश्ते मजबूत होंगे।

केप टाउन [दक्षिण अफ्रीका], 12 अगस्त (एएनआई): दक्षिण अफ्रीका के साथ अपने समुद्री संबंधों करने का काम भारत बखूबी करता हुआ दिखाई दिया है। ये सब तक हुआ जब भारतीय नौसेना ने SAS मंथतिसी पनडुब्बी के लिए एक ऐतिहासिक रेस्क्यू सर्टिफिकेशन किया, जो किसी भी मित्र विदेशी नौसेना के लिए पहली बार है, जिससे द्विपक्षीय सहयोग और पनडुब्बी सुरक्षा बढ़ी है। नौसेना के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी देते हुए एक एक्स पोस्ट में लिखा, "द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करते हुए, #भारतीयनौसेना ने #दक्षिणअफ्रीकीनौसेना पनडुब्बी SAS मंथतिसी का रेस्क्यू सीट प्रमाणन सफलतापूर्वक किया, जो किसी भी मित्र विदेशी नौसेना के लिए पहला है। यह प्रमाणन अब दोनों नौसेनाओं के बीच पिछले साल हस्ताक्षरित पनडुब्बी बचाव और सहयोग कार्यान्वयन समझौते के कार्यान्वयन को सक्षम करेगा।",

ये भी पढ़ें- ये है दुनिया के 10 सबसे खतरनाक कुत्ते, खतरा दिखा तो पल भर में कर देते हैं अटैक

ऐसा पहली बार हुआ जब भारत ने किसी विदेशी नौसेना के लिए इस तरह की प्रक्रिया को अंजाम दिया है, जो पानी के नीचे बचाव कार्यों में अपनी बढ़ती क्षमता का प्रदर्शन करता है। एक भारतीय नौसेना दल अभ्यास के लिए दक्षिण अफ्रीका के साइमन टाउन गया। इस पूरे मामले को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने दक्षिण अफ्रीकी नौसेना बेड़े के फ्लैग ऑफिसर रियर एडमिरल हैंडसम मत्साने से मुलाकात की। इस पूरे मामले को लेकर दूसरे पोस्ट में कहा गया कि इसने ARMSCOR डॉकयार्ड, इंस्टीट्यूट ऑफ मैरीटाइम टेक्नोलॉजी और दक्षिण अफ्रीकी नौसेना के इंजीनियरों के साथ तकनीकी चर्चा की।

ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी के गाजा नरसंहार के दावों पर बरसे इज़राइली राजदूत, बोले- शर्मनाक है आपका बयान

रक्षा मंत्रालय के एक बयान के अनुसार ये कहा गया है कि ये जो समझौता भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुआ है, उससे ये बात साफ साबित होती है कि दोनों देश समुद्र में सुरक्षा बनाए रखने और जरूरत पड़ने पर एक-दूसरे का साथ देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। यह साझेदारी भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लंबे समय से चले आ रहे समुद्री संबंधों को मजबूत करती है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?