भारत की बेटी सुनीता विलियम्स फिर से रचने वाली है इतिहास, जानें कौन सा कारनामा करने जा रही इस बार?

भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री कैप्टन सुनीता विलियम्स एक बार फिर से इतिहास रचने जा रही है। वो दोबारा स्पेस की जर्नी के लिए निकलने वाली है। इस दफा वो बिलकुल न्यू स्पेसशिप बोइंग स्टारलाइनर की मदद से यात्रा करेंगी।

सुनीता विलियम्स। भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री कैप्टन सुनीता विलियम्स एक बार फिर से इतिहास रचने जा रही है। वो दोबारा स्पेस की जर्नी के लिए निकलने वाली है। इस दफा वो बिलकुल न्यू स्पेसशिप बोइंग स्टारलाइनर की मदद से यात्रा करेंगी। उनकी उड़ान लिफ्ट ऑफ कैनेडी स्पेस सेंटर से 7 मई, 2024 को भारतीय समयानुसार सुबह 8.34 8.04 बजे शुरू होगी। उनसे जब यात्रा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो थोड़ी घबराई हुई है, लेकिन न्यू स्पेसशिप में उड़ान भरने को लेकर किसी तरह की घबराहट नहीं हो रही है। मैं जब दोबारा इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचूगी तो मुझे ऐसा लगेगा कि मैं दोबारा से अपने घर आई हूं।

59 वर्षीय सुनीता विलियम्स ने साल 2006 औप 2012 में दो बार स्पेस में जा चुकी हैं। नासा के रिकॉर्ड के मुताबिक वो स्पेस में अबतक कुल 322 दिन बीता चुकी हैं। वो दुनिया के पहली महिला एस्ट्रोनॉट है, जिन्होंने सबसे लंबे समय तक स्पेसवॉक किया है। उन्होंने कुल 50 घंटे और 40 मिनट तक स्पेसवॉक किया है। इस दौरान उन्होंने 7 बार स्पेसवॉक किया था।

Latest Videos

 

 

ये भी पढ़ें: ट्विटर के पूर्व CEO जैक डोर्सी ने लिया इतना बड़ा फैसला, जानें क्या हो वो?

सुनीता भगवान गणेश की मूर्ति ले जाएगी स्पेस में

नासा का कहना है कि सुनीता फिलहाल बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसशिप पर क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन की पायलट बनने की तैयारी कर रही है, जो पहली उड़ान है। इसके अलावा ये उनका तीसरा मिशन है। उन्हें सबसे पहले साल 1998 में एक एस्ट्रोनॉट के रूप में चुना गया था। इसके बाद वो साल 2015 में स्पेस शटल के मिशन से रिटायरमेंट ले लिया था। उन्होंने NDTV को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वो अपने साथ भगवान गणेश की एक मूर्ति लेकर जाएगी। इससे पहले उन्होंने अपनी पिछली यात्रा में भगवद गीता को अपने साथ लेकर स्पेस स्टेशन गई थी।

ये भी पढ़ें: जानें ऐसा क्या हुआ कि पाकिस्तान में बिरयानी को लेकर दो गुटों में हुई लड़ाई? वीडियो देख चौंक उठेंगे आप

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी