सार
पाकिस्तान में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जब दो गुटों में बिरयानी के पैसे को लेकर भयंकर लड़ाई हो गई।
पाकिस्तान वायरल न्यूज। इंसान खाने लेकर अक्सर इमोशनल हो जाते हैं और ये तब ज्यादा हो जाता है, जब डिश बेहद पसंदीदा हो। हालांकि, ऐसा आमतौर पर देखा जाता है कि जब कोई भी व्यक्ति बाहर कुछ समान खरीदता है या कोई भी चीज खाता है तो पैसे देने पड़ते हैं। ये जरूरी भी है, क्योंकि बाहर कोई भी समान फ्री में नहीं मिलती है। हालांकि, पाकिस्तान में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जब दो गुटों में बिरयानी के पैसे को लेकर भयंकर लड़ाई हो गई।
पाकिस्तान में नवाब पकवान एंड बिरयानी सेंटर नाम के दुकान में जब कुछ लोग बिरयानी खाने को आए, लेकिन बिना पैसे ही जाने की कोशिश करने लगे। ये देखकर दुकानदार समेत उसके स्टाफ भड़क गए और ग्राहकों के साथ भिड़ गए। देखते ही देखते लड़ाई जंग का रूप लेने लगी और हाथ-पैर के बाद कुर्सी और टेबल से एक-दूसरे पर हमला करने लगे। इस दौरान दुकान के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
ये भी पढ़ें: यूक्रेन की खिलाफ युद्ध की मैदान में दिखेगा रूसी महिलाओं का पराक्रम, जानें कैसे सेना में की जा रही भर्ती