ट्विटर के पूर्व CEO जैक डोर्सी ने लिया इतना बड़ा फैसला, जानें क्या हो वो?

एक्स (पूर्व में ट्विटर) के पूर्व CEO जैक डोर्सी खुलासा किया कि वो अब ब्लूस्की के बोर्ड सदस्य का हिस्सा नहीं रहे हैं। उन्होंने ने ही ओपन सोर्स सोशल नेटवर्क ब्लूस्की को शुरू करने में उन्होंने मदद की थी।

जैक डोर्सी न्यूज। एक्स (पूर्व में ट्विटर) के पूर्व CEO जैक डोर्सी खुलासा किया कि वो अब ब्लूस्की के बोर्ड सदस्य का हिस्सा नहीं रहे हैं। उन्होंने ने ही ओपन सोर्स सोशल नेटवर्क ब्लूस्की को शुरू करने में उन्होंने मदद की थी। इसे एक्स का सीधा प्रतिद्वंद्वी माना जाता है। हालांकि, ट्विटर के पूर्व सीईओ ने अपने जाने के पीछे के कारणों पर चुप्पी साध रखी है।

ब्लूस्की बोर्ड से डोर्सी के बाहर निकलने का समय नहीं पता चल पाया है, क्योंकि बीते रविवार (5 मई) की सुबह तक आधिकारिक ब्लूस्की कॉर्पोरेट एफएक्यू ने बोर्ड सदस्य के रूप में लिस्टेड रखा था। हालांकि, इसके बाद ब्लूस्की ने एक औपचारिक बयान जारी कर डोरसी के प्रति उनकी भूमिका को लेकर आभार  व्यक्त किया था। बयान में यह भी उल्लेख किया गया है कि कंपनी एक नए बोर्ड सदस्य की तलाश में है, जो सोशल नेटवर्क के उसके मुताबिक काम करे।

ब्लूस्की का इतिहास

डोर्सी द्वारा 2019 में ट्विटर के CEO के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान ब्लूस्की को लॉन्च किया था। ब्लूस्की को पारंपरिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के रूप में पेश किया था। CEO जे ग्रैबर के नेतृत्व में ब्लूस्की एक स्वतंत्र पब्लिक प्लेटफॉर्म में बदल गया। एलन मस्क द्वारा प्लेटफ़ॉर्म पर कब्ज़ा करने के बाद ब्लूस्की को ट्विटर के विकल्प के रूप में भी पेश किया जा रहा था।

ये भी पढ़ें: बाढ़ में डूबी हुई पुल से टकरा गई नाव, एक झटके में तबाह हो गई जिंदगी, देखें खतरनाक वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

शबनम शेख ने संगम में लगाई डुबकी, कहा- श्रीमद्भागवत गीता पढ़ना है...
RG Kar Case में संजय रॉय की सजा से संतुष्ट नहीं ममता बनर्जी, कहा- हमारे हाथ में होता तो...
Congress LIVE: डीपीसीसी कार्यालय में राजीव शुक्ला द्वारा प्रेस वार्ता
Kho Kho World Cup 2025 जीतने पर वुमन कैप्टन प्रियंका इंगले, 'माता-पिता को गर्व से झूमते देखा'
महाकुंभ में गोल्डन बाबा: 4 से 5 BMW की कीमत के बराबर पहनते हैं GOLD