ट्विटर के पूर्व CEO जैक डोर्सी ने लिया इतना बड़ा फैसला, जानें क्या हो वो?

Published : May 06, 2024, 11:06 AM ISTUpdated : May 06, 2024, 11:37 AM IST
jack dorsey

सार

एक्स (पूर्व में ट्विटर) के पूर्व CEO जैक डोर्सी खुलासा किया कि वो अब ब्लूस्की के बोर्ड सदस्य का हिस्सा नहीं रहे हैं। उन्होंने ने ही ओपन सोर्स सोशल नेटवर्क ब्लूस्की को शुरू करने में उन्होंने मदद की थी।

जैक डोर्सी न्यूज। एक्स (पूर्व में ट्विटर) के पूर्व CEO जैक डोर्सी खुलासा किया कि वो अब ब्लूस्की के बोर्ड सदस्य का हिस्सा नहीं रहे हैं। उन्होंने ने ही ओपन सोर्स सोशल नेटवर्क ब्लूस्की को शुरू करने में उन्होंने मदद की थी। इसे एक्स का सीधा प्रतिद्वंद्वी माना जाता है। हालांकि, ट्विटर के पूर्व सीईओ ने अपने जाने के पीछे के कारणों पर चुप्पी साध रखी है।

ब्लूस्की बोर्ड से डोर्सी के बाहर निकलने का समय नहीं पता चल पाया है, क्योंकि बीते रविवार (5 मई) की सुबह तक आधिकारिक ब्लूस्की कॉर्पोरेट एफएक्यू ने बोर्ड सदस्य के रूप में लिस्टेड रखा था। हालांकि, इसके बाद ब्लूस्की ने एक औपचारिक बयान जारी कर डोरसी के प्रति उनकी भूमिका को लेकर आभार  व्यक्त किया था। बयान में यह भी उल्लेख किया गया है कि कंपनी एक नए बोर्ड सदस्य की तलाश में है, जो सोशल नेटवर्क के उसके मुताबिक काम करे।

ब्लूस्की का इतिहास

डोर्सी द्वारा 2019 में ट्विटर के CEO के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान ब्लूस्की को लॉन्च किया था। ब्लूस्की को पारंपरिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के रूप में पेश किया था। CEO जे ग्रैबर के नेतृत्व में ब्लूस्की एक स्वतंत्र पब्लिक प्लेटफॉर्म में बदल गया। एलन मस्क द्वारा प्लेटफ़ॉर्म पर कब्ज़ा करने के बाद ब्लूस्की को ट्विटर के विकल्प के रूप में भी पेश किया जा रहा था।

ये भी पढ़ें: बाढ़ में डूबी हुई पुल से टकरा गई नाव, एक झटके में तबाह हो गई जिंदगी, देखें खतरनाक वीडियो

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?