सार

क्षिणी ब्राजील में आई बाढ़ की वजह से शनिवार (4 मई) को एक नाव पुल से टकराकर के पलट गई। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Brazil Flood Video: दक्षिणी ब्राजील में आई बाढ़ की वजह से शनिवार (4 मई) को एक नाव पुल से टकराकर के पलट गई। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दे कि दक्षिणी ब्राजील में भारी बारिश की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 56 हो गई, जबकि कई लोग लापता हैं। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक नाव के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कई लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई लोग लापता है।

 

ब्राजील में बाढ़ का कहर फिलहाल जारी है। देश के दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से हालात ख़राब हो गए हैं। रक्षा एजेंसी के मुताबिक, बाढ़ के कारण अब तक 58 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 74 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। बाढ़ के कारण 70 हजार से ज्यादा लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है। लोकल रिपोर्ट की माने तो बाढ़ से रियो ग्रांडे डो सुल में 420,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 32,000 से अधिक लोग बेघर हो गए हैं।

ये भी पढ़ें: केन्या में आसमान से बरसा कहर, बाढ़ से मरने वाली की संख्या 228 के पार, जानें ताजा हालात