भारतीय मूल के Maju Varghese ने White House से दिया इस्तीफा, अमेरिका के दो राष्ट्रपतियों के साथ कर चुके हैं काम

वर्गीज ने कहा कि 2.5 साल की यात्रा के बाद बहुत सारी भावनाओं को काबू में करते हुए यह निर्णय लिया अमेरिकी राष्ट्रपति की सेवा करने के लिए आभारी हूं। व्हाइट हाउस ने यह नहीं बताया है कि क्या किसी को अन्य को वर्गीज की जगह पर चयन किया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 22, 2022 12:19 PM IST

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस सैन्य कार्यालय के भारतीय मूल के निदेशक माजू वर्गीज (Maju Varghese) ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने की जानकारी देते हुए शनिवार को ट्वीट कर वर्गीज ने कहा कि व्हाइट हाउस सैन्य कार्यालय (WHMO) का नेतृत्व करना जीवन भर का सम्मान था।

वर्गीज ने कहा कि 2.5 साल की यात्रा के बाद बहुत सारी भावनाओं को काबू में करते हुए यह निर्णय लिया अमेरिकी राष्ट्रपति की सेवा करने के लिए आभारी हूं। उन्होंने कहा कि हमारे सामने सभी चुनौतियों के बावजूद देश को जश्न मनाने के लिए एक दिन देने के लिए प्रेसिडेंट बिडेन (President Biden) का आभारी हूं। व्हाइट हाउस सैन्य कार्यालय (White House Military Office) के पुरुषों और महिलाओं के लिए आभारी हूं कि उन्होंने मुझे सेवा और बलिदान के बारे में सिखाया।

Latest Videos

हालांकि, व्हाइट हाउस ने यह नहीं बताया है कि क्या किसी को अन्य को वर्गीज की जगह पर चयन किया गया है।

सैन्य ऑफिस चीफ के पद पर थे वर्गीज

सैन्य कार्यालय के प्रमुख के रूप में, वर्गीज व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति के कार्यों का समर्थन करने के लिए जिम्मेदार सैन्य शाखाओं के साथ समन्वय करते थे। एक वकील के रूप में प्रशिक्षित, वर्गीज का जन्म अमेरिका में हुआ था। वर्गीज के माता-पिता मूल रूप से भारत के थे। वह केरल के तिरुवल्ला से आकर अमेरिका में बस गए थे। उन्होंने मैसाचुसेट्स विश्वविद्यालय, एमहर्ट्स से राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले दो वर्षों में वर्गीज के सामने मुख्य चुनौतियों में से एक अभियान के संचालन के लिए रणनीति तैयार करना, उद्घाटन और कोविड -19 महामारी के बीच व्हाइट हाउस सैन्य सहायता थी।

व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ जेन ओ'माली डिलन ने वर्गीज को टीम बिडेन पर सबसे अधिक भरोसेमंद और प्रतिभाशाली व्यक्ति माना है। डिलन के हवाले से कहा गया कि माजू न केवल राष्ट्रपति के मूल मूल्यों का प्रतीक हैं, बल्कि उनकी सेवा, आशावाद और दिल से हम सभी में उन्हें स्थापित करते हैं।

ओबामा के साथ भी काम कर चुके हैं वर्गीज

वर्गीज ने पहले राष्ट्रपति बराक ओबामा के अधीन व्हाइट हाउस में विभिन्न भूमिकाओं में कार्य किया, जिसमें प्रबंधन और प्रशासन के लिए राष्ट्रपति के सहायक और अग्रिम के उप निदेशक शामिल थे। उन्होंने हब प्रोजेक्ट में मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में और कानूनी फर्म डेंटन में एक वरिष्ठ सलाहकार के रूप में भी काम किया है।

यह भी पढ़ें:

Republic Day parade में भव्य फ्लाईपास्ट: 75 लड़ाकू विमान आजादी के 75 साल पूरे होने पर करेंगे ताकत का मुजाहिरा

आतंक का आका Pakistan कर रहा भारत के खिलाफ बड़ी साजिश, ड्रग तस्करों का इस्तेमाल कर भेज रहा IED

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
56 साल बाद घर आई जवान की डेडबॉडी, इंतजार करते मर गए माता-पिता, पत्नी-बेटा
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर