अमेरिका में नेपाली छात्रा की गोली मारकर हत्या, भारतीय मूल का व्यक्ति गिरफ्तार

Published : Sep 01, 2024, 10:18 AM IST
अमेरिका में नेपाली छात्रा की गोली मारकर हत्या, भारतीय मूल का व्यक्ति गिरफ्तार

सार

अमेरिका में एक अपार्टमेंट में 21 वर्षीय नेपाली छात्रा मुना पांडे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में भारतीय मूल के बॉबी सिंह शाह को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, लूटपाट के दौरान विरोध करने पर आरोपी ने युवती को गोली मार दी।

वाशिंगटन: अमेरिका में एक नेपाली छात्रा की भारतीय मूल के एक व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतका की पहचान 21 वर्षीय मुना पांडे के रूप में हुई है. मामले में पुलिस ने भारतीय मूल के बॉबी सिंह शाह (52) को गिरफ्तार किया है. घटना बीते सोमवार को अमेरिका के एक अपार्टमेंट में हुई थी. सोमवार शाम करीब 5.30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि ह्यूस्टन के एक अपार्टमेंट में एक युवती को गोली लगी हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुना पांडे को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी.

जांच में पुलिस को एक व्यक्ति के अपार्टमेंट में आने का सीसीटीवी फुटेज मिला. घटना के दो दिन बाद पुलिस ने आरोपी बॉबी सिंह शाह की तस्वीर जारी की. इसके बाद तलाशी अभियान के दौरान शनिवार को पुलिस ने बॉबी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि लूटपाट के दौरान आरोपी ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी. अदालत में पेश करने के बाद आरोपी को जमानत नहीं मिली.

सोमवार रात नौ बजे के आसपास आरोपी मुना पांडे के अपार्टमेंट में घुसा. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को जबरदस्ती दरवाजा खोलकर अंदर घुसते और युवती का पर्स लेकर बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है. पुलिस ने बताया कि मुना पांडे को तीन गोलियां लगी थीं. शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था. आरोपी ने पुलिस को बताया कि युवती ने लूटपाट का विरोध किया तो उसने गोली चला दी. सोमवार को वारदात के बाद से ही मुना पांडे की मां अपनी बेटी से फोन पर संपर्क करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन उससे बात नहीं हो पाई.

इसके बाद ह्यूस्टन में नेपाली एसोसिएशन से संपर्क करने पर मां और परिजनों को बेटी की मौत की जानकारी मिली. शनिवार को बेटी का फोन ऑनलाइन था. लेकिन उस रात के बाद से फोन ऑफलाइन हो गया. इसके बाद से फोन पर संपर्क नहीं हो पा रहा है. नेपाली एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि मुना पांडे की मां को अमेरिका लाने के प्रयास किए जा रहे हैं और युवती के परिवार को हर संभव मदद की जाएगी.

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

PM मोदी-ओमान CEPA समझौता: ओमान के कारोबारी क्यों हैं बेताब? कौन-कौन से सेक्टर होंगे फायदेमंद?
Great Honor Nishan Of Ethiopia: PM मोदी को इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान-बने पहले ग्लोबल लीडर