अमेरिका में नेपाली छात्रा की गोली मारकर हत्या, भारतीय मूल का व्यक्ति गिरफ्तार

अमेरिका में एक अपार्टमेंट में 21 वर्षीय नेपाली छात्रा मुना पांडे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में भारतीय मूल के बॉबी सिंह शाह को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, लूटपाट के दौरान विरोध करने पर आरोपी ने युवती को गोली मार दी।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 1, 2024 4:48 AM IST

वाशिंगटन: अमेरिका में एक नेपाली छात्रा की भारतीय मूल के एक व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतका की पहचान 21 वर्षीय मुना पांडे के रूप में हुई है. मामले में पुलिस ने भारतीय मूल के बॉबी सिंह शाह (52) को गिरफ्तार किया है. घटना बीते सोमवार को अमेरिका के एक अपार्टमेंट में हुई थी. सोमवार शाम करीब 5.30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि ह्यूस्टन के एक अपार्टमेंट में एक युवती को गोली लगी हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुना पांडे को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी.

जांच में पुलिस को एक व्यक्ति के अपार्टमेंट में आने का सीसीटीवी फुटेज मिला. घटना के दो दिन बाद पुलिस ने आरोपी बॉबी सिंह शाह की तस्वीर जारी की. इसके बाद तलाशी अभियान के दौरान शनिवार को पुलिस ने बॉबी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि लूटपाट के दौरान आरोपी ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी. अदालत में पेश करने के बाद आरोपी को जमानत नहीं मिली.

Latest Videos

सोमवार रात नौ बजे के आसपास आरोपी मुना पांडे के अपार्टमेंट में घुसा. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को जबरदस्ती दरवाजा खोलकर अंदर घुसते और युवती का पर्स लेकर बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है. पुलिस ने बताया कि मुना पांडे को तीन गोलियां लगी थीं. शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था. आरोपी ने पुलिस को बताया कि युवती ने लूटपाट का विरोध किया तो उसने गोली चला दी. सोमवार को वारदात के बाद से ही मुना पांडे की मां अपनी बेटी से फोन पर संपर्क करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन उससे बात नहीं हो पाई.

इसके बाद ह्यूस्टन में नेपाली एसोसिएशन से संपर्क करने पर मां और परिजनों को बेटी की मौत की जानकारी मिली. शनिवार को बेटी का फोन ऑनलाइन था. लेकिन उस रात के बाद से फोन ऑफलाइन हो गया. इसके बाद से फोन पर संपर्क नहीं हो पा रहा है. नेपाली एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि मुना पांडे की मां को अमेरिका लाने के प्रयास किए जा रहे हैं और युवती के परिवार को हर संभव मदद की जाएगी.

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?